Search

जल संरक्षण पर कार्यशाला, बीडीओ बोले- पानी को संरक्षित करें, नहीं तो आने वाली पीढ़ी होगी परेशान

Garhwa : गढ़वा जिला के रंका प्रखंड में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गढ़वा के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला एक्शन फॉर कम्यूनिटी एनवायरमेंट एसीइ रांची के द्वारा आयोजित की गई. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रंका बीडीओ देवानंद राम ने बताया कि जल हम सभी के जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है, यह सभी जानते हैं. फिर भी वर्तमान समय में जिस प्रकार से व्यर्थ रूप से जल का दोहन किया जा रहा है, यह अच्छे संकेत नहीं हैं. अगर समय रहते हम सभी के द्वारा इस विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ी को पेयजल के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-disclosed-16-big-cases-in-3-months-know-which-are-those-cases/">रांची

पुलिस ने 3 महीने में 16 बड़े मामलों का किया खुलासा, जानिए कौन से हैं वो केस
पेयजल स्वच्छता विभाग के सोशल मोबिलाइजर रशीदा खातून ने में भी अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने जल को समुद्र, नदी, एवं जलाशय में देखा, लेकिन आज की पीढ़ी जल को डब्बों एवं बोतलों में देख रहे हैं, जो बहुत ही चिंतनीय है. जेएसएलपीएस के बीपीएम मनोज कुमार तिर्की ने भी जल के महत्व को बताते हुए सभी को जल संचयन करने पर जोर दिया. प्रखंड समन्वयक मोहित कुमार चौधरी ने हर घर जल से संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में ( 41.68 प्रतिशत) अर्थात 9902 घरों में हर घर नल से जल का कनेक्शन हो चुका है. शिक्षक सह समाजसेवी अमरेन्द्र कुमार ने भी उपस्थित लोगों को जल संग्रहण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अगर इसी प्रकार से जल का दोहन किया जाता रहा तो जलस्तर काफी नीचे चला जाएगा. एक दिन ऐसा आएगा कि पानी के लिए हमलोगों को विश्व युद्ध का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए जल संरक्षण पर हम सभी को जोर देना होगा. कार्यक्रम के अंत में बीडीओ ने उपस्थित सभी लोगों को जल संग्रहण की शपथ दिलाई. कार्यक्रम में काफी संख्या में समूह से जुड़ी महिला के साथ-साथ बीआरपी एवं एफटीसी सुदामा प्रसाद, विकास कुमार, अरविंद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/militants-rampage-in-palamu-set-ablaze-several-vehicles-engaged-in-skm-brick-kiln/">पलामू

: एसकेएम ईंट-भट्ठे में लगे पांच वाहनों को उग्रवादियों ने फूंका, रात को ही दमकल लेकर पहुंचे एसपी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp