Search

मनरेगा योजना को लेकर गोमिया में कार्यशाला आयोजित, दी गयी पंचायतों में विकास कार्यक्रम की जानकारी

Bermo : मनरेगा योजना को लेकर गोमिया प्रखंड में शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी.  इसका आयोजन प्रखंड कार्यालय के सभागार में 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत ग्रामीणों की आश, मनरेगा से विकास संबंधित विषय पर किया गया. इस कार्यशाला में कई पंचायतों के  निवर्तमान मुखिया,रोजगार सेवक तथा पंचायत सेवक शामिल हुए. कार्यशाला में बीडीओ कपिल कुमार, बीपीओ पवन कुमार गुप्ता, निवर्तमान प्रखंड प्रमुख गुलाब चंद्र हांसदा मुख्य रूप से शामिल हुए. कार्यशाला में उपस्थित लोगों को पंचायतों में विकास कार्यक्रम संचालित करने की जानकारी दी गयी. इसे भी पढ़ें -रिपोर्ट">https://lagatar.in/action-will-be-taken-if-the-complaint-is-confirmed-in-the-report-sabita-mahto/">रिपोर्ट

में शिकायत की पुष्टि होने पर कार्रवाई होगी – सबिता महतो

सभी पंचायतों में चार से 11 अक्तूबर तक कार्यशाला

कार्यशाला में बताया गया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में चार से 11 अक्तूबर तक कार्यशाला का आयोजन किया जाना है और कार्यशाला में ग्रामीणों को 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत ग्रामसभा एवं मनरेगा योजना से संबंधित ग्रामीणों को सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करानी है. इसी प्रकार प्रत्येक गुरुवार को पंचायतों में मनरेगा से संबंधित रोजगार दिवस का आयोजन करना है और ग्रामीणों के फार्म भरकर जॉब कार्ड बनाना है. इसी प्रकार पंचायतों में जितनी भी तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है, उसका 25 अक्तूबर तक दीवाल लेखन करना है. कहा गया कि ग्रामीणों को मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराना है और जिन लोगों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध हो चुका है, उन्हें कौशल विकास योजना के तहत रोजगारपरक ट्रेनिंग दी जायेगी. इसे भी पढ़ें -अफीम">https://lagatar.in/cm-launches-massive-awareness-campaign-against-opium-cultivation-chatra-police-will-crack-down-on-opium-business/">अफीम

की खेती के खिलाफ सीएम ने की व्यापक जागरुकता अभियान की शुरुआत, अफीम कारोबार पर नकेल कसेगी चतरा पुलिस

ग्रामसभा कराने के नियमों की जानकारी दी गयी

इसी प्रकार 15 वें वित्त आयोग योजना से किये जाने वाले विकास कार्यो के लिए ग्रामसभा कराने के नियमों की जानकारी दी गयी. साथ ही कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से पंचायत में किये जाने वाले विकास कार्यो की जानकारी दी गयी. मौके पर निवर्तमान मुखिया धनंजय सिंह, शांति देवी, ललिता देवी, गीता देवी,फूलों देवी, पंचायत  सेवक नरोत्तम कुमार, सलीम अंसारी, सगुन रविदास, रोजगार सेवक विनय गुरु, कपिल रविदास, शिवशंकर रविदास सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp