Ranchi : रांची नगर निगम के सभागार में आज शुक्रवार को व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम (VTS) पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य निगम द्वारा कूड़ा संग्रह कार्य को अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाना था.
कार्यशाला में कूड़ा संग्रहण के लिए कार्यरत एजेंसी मेसर्स स्वच्छता कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से VTS प्रणाली से संबंधित तकनीकी जानकारी दी गयी.
कार्यशाला में निगम क्षेत्र में शत प्रतिशत भवनों से कूड़ा एकत्रित करने को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गयी और लक्ष्य प्राप्ति के लिए सुझाव भी लिये गये.
कार्यशाला में VTS के संचालन, निगरानी एवं रिपोर्टिंग प्रक्रिया की जानकारी दी गयी, ताकि कूड़ा उठाव गुणवत्ता और पारदर्शिता में सुधार हो.
कार्यशाला में सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की, गणेश कुंभकार, निकेश कुमार, मुकेश रंजन, नगर प्रबंधक, नगर अभियान प्रबंधक, सैनिटरी सुपरवाइजर, मेसर्स स्वच्छता कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि, मेसर्स जोनटा के प्रतिनिधि सअन्य कर्मी भी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment