Search

विश्व एंटी-डोपिंग एजेंसी ने अनुसंधान अनुदान कार्यक्रम के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए

New Delhi : विश्व एंटी-डोपिंग एजेंसी (WADA) ने अपने 2026 सामाजिक विज्ञान अनुसंधान अनुदान कार्यक्रम के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं. यह कार्यक्रम खेलों में डोपिंग के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने तथा उससे जुड़े सामाजिक पहलुओं की बेहतर समझ विकसित करने के उद्देश्य से अनुसंधान परियोजनाओं को प्रोत्साहित करता है और वित्तीय सहायता प्रदान करता है.

 

इस संबंध में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने एक सार्वजनिक सूचना जारी कर सभी उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे इस कार्यक्रम के लिए प्रस्ताव तैयार करें और निर्धारित समय सीमा से पहले उन्हें प्रस्तुत करें.

 

प्रस्ताव भेजने की अंतिम तिथि: 24 नवंबर 2025 (रात्रि 11:55 बजे GMT)

कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी जैसे पात्रता मापदंड, अनुसंधान के प्राथमिकता विषय और आवेदन प्रक्रिया, WADA की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है: https://www.wada-ama.org/en/what-we-do/education-and-training/social-science-research

 

शिक्षा मंत्रालय ने सभी संस्थानों से यह भी अनुरोध किया है कि वे एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें जो इस अनुदान कार्यक्रम के लिए प्रस्तावों के समन्वय हेतु राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) के साथ संपर्क में रहे. इस पहल का उद्देश्य अनुसंधान को बढ़ावा देना तथा खेलों में निष्पक्षता और ईमानदारी को सुनिश्चित करना है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp