Search

World Athletics Championships : नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर दूर भाला फेंक जीता सिल्वर, 19 साल बाद भारत की झोली में आया मेडल

LagatarDesk : गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने फिर कमाल कर दिखाया. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज ने इतिहास रच दिया, जो अमेरिका के यूजीन में आयोजित किया गया था. जेवलिन थ्रो इवेंट में उन्होंने 88.13 मीटर दूर भाला फेंका और सिल्वर मेडल जीता. फाइनल में नीरज के अलावा दूसरे भारतीय रोहित यादव भी थे. लेकिन वह शुरुआती तीन थ्रो के बाद टॉप-8 में जगह नहीं बना सके और मेडल की रेस से बाहर हो गये थे.

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजक जीतने वाले पहले भारतीय बने

नीरज चोपड़ा ने सिल्वर जीतकर एक बार फिर भारत का नाम रोशन कर दिया. इसी के साथ नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गये. इतना ही नहीं गोल्डन बॉय के कारण भारत की झोली में 19 साल मेडल आया है. नीरज से पहले साल 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लॉन्ग जंप इवेंट में कांस्य पदक जीता था. लेकिन नीरज उनसे एक कदम आगे निकले और सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

नीरज के तीन थ्रो फाउल रहे

  1. नीरज का पहला थ्रो- फाउल
  2. नीरज का दूसरा थ्रो- 82.39 मीटर
  3. नीरज का तीसरा थ्रो- 86.37 मीटर
  4. नीरज का चौथा थ्रो- 88.13 मीटर
  5. नीरज का पांचवा थ्रो- फाउल
  6. नीरज का छठा थ्रो- फाउल

पीएमओ और केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने दी बधाई 

नीरज चोपड़ा को पीएम मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ समेत कई लोगों ने बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि हमारे सबसे प्रतिष्ठित एथलीटों में से एक द्वारा एक बड़ी उपलब्धि! विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को मेरी शुभकामनाएं. यह भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है. नीरज को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. वहीं योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि आज #WorldAthleticsChampionships में नीरज चोपड़ा जी ने जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत का मानवर्धन करती इस अविस्मरणीय उपलब्धि हेतु आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हमें आप पर गर्व है. जय हिंद!  

एंडरसन ने 90.46 थ्रो के साथ जीता गोल्ड

पहले नंबर पर एंडरसन पीटर्स रहे. पीटर्स ने अपने 6 में से 3 अटेंप्ट में 90 मीटर के पार भाला फेंका. इसी के साथ उन्होंने फाइनल में 90.46 के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. दुनिया के नंबर-1 जेवलिन थ्रोअर एंडरसन क्वालिफाइंग राउंड में 89.91 मीटर दूर तक भाला फेंककर फाइनल में पहुंचे थे. वह टॉप पर थे. यह करीब करीब 90 मीटर के ही पास है. जबकि दूसरे नंबर पर रहे नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड में 88.39 मीटर दूर भाला फेंका था. ऐसे में वर्ल्ड नंबर-4 नीरज को इस फाइनल में एंडरसन को हराने के लिए 90 मीटर की दूरी पर तो भाला फेंकना था, जो नहीं हो सका.

नीरज का लगातार शानदार प्रदर्शन जारी

नीरज चोपड़ा का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है, जो अब तक जारी है. इस स्टार खिलाड़ी ने दो बार अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार किया है. उन्होंने 14 जून को फिनलैंड में पावो नुर्मी खेलों में 89.30 मीटर और 30 जून को प्रतिष्ठित स्टॉकहोम डायमंड लीग प्रतियोगिता में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका. जिससे वह महज छह सेंटीमीटर से 90 मीटर की दूरी हासिल करने से चूक गये. नीरज हाल ही में डाइमंड लीग में पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp