Ranchi: एक से सात अगस्त कर विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सिविल सर्जन ने जागरूकता रथ को रवाना किया. जागरूकता रथ ग्रामीण महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करेगा. साथ ही इसके महत्व को भी बतायेगा. जिला प्रशासन एवं सीनी संस्था ने रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया. इसे पढ़ें-
शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-4-aug-saddened-by-behavior-one-party-speaker-hc-bans-promotion/">शाम
की न्यूज डायरी।।04 AUG।। एक दल के व्यवहार से हूं दुखी – स्पीकर। HC ने लगायी प्रमोशन पर रोक।महिला पुलिसकर्मी का दे दनादन।राजीव कुमार के घर पहुंची कोलकाता पुलिस। हम मोदी से डरते नहीं- राहुल।कॉमनवेल्थ गेम्स: भारत सातवें स्थान पर खिसका।सहित कई खबरें व वीडियो।। इनकी रही उपस्थिति
जागरूकता रथ रनावा करने के दौरान मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ बिनोद कुमार, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ शशि भूषण खालखो मौजूद रहे. सभी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसे भी पढ़ें-
राजनगर">https://lagatar.in/rajnagar-child-welfare-committee-launched-awareness-campaign-in-upgraded-high-school/">राजनगर
: बाल कल्याण समिति ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय में चलाया जागरुकता अभियान मां का दूध शिशु के लिए सर्वोतम
जागरूकता रथ के माध्यम से महिलाओं को बताया जा रहा है कि मां का दूध शिशु के लिए सर्वोतम है, और स्तनपान से न केवल शिशु को पोषण मिलता है,बल्कि कई बीमारियों से भी बचाता है. स्वास्थ्य मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शिशु को जन्म के 1 घंटे के अंदर स्तनपान कराने को महत्वपूर्ण बताया है, और पहले छह महीने तक शिशु को केवल मां का दूध आहार के रूप में देने की सलाह दी है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment