Sports Desk : भारत की मेजबानी में खेले जा रहे विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड ने अपना विजयी अभियान जारी रखा है. लगातार चौथी मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने जीत दर्ज की है. बुधवार को अफगानिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 149 रनों से जीत दर्ज की. जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
टॉस जीतकर अफगान की टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी. कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए. विल यंग (54), टॉम लैथम (68) और ग्लेन फिलिप्स (71) ने अर्धशतक जमाए. अफगान की तरफ से नवीन-उल-हक और अजमतुल्लाह ओमरजई ने दो-दो विकेट झटके. 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगान टीम 34.4 ओवर में 139 रन पर ऑलआउट हो गई. फर्ग्यूसन और सैंटनर ने लिए 3-3 विकेट झटके.
अफगानिस्तान के बल्लेबाज ऐसे लौटे पवेलियन
पहला विकेट- रहमनुल्लाह गुरबाज (11 रन) बोल्ड मैट हेनरी
दूसरा विकेट- इब्राहिम जादरान (14 रन) कैच सैंटनर बॉल बोल्ट
तीसरा विकेट- हशमतुल्लाह शाहिदी (8 रन) कैच सैंटनर बॉल फर्ग्यूसन
चौथा विकेट- अजमतुल्लाह उमरजई (27 रन) कॉट लैथम गेंद बोल्ट
पांचवां विकेट- रहमत शाह (36 रन) कैच एंड बॉल रचिन रवींद्र
छठा विकेट- मोहम्मद नबी (7 रन) बोल्ड सैंटनर
सातवां विकेट- राशिद खान (8 रन) कैच डेरिल मिचेल बॉल फर्ग्यूसन
आठवां विकेट- मुजीब उर रहमान (4 रन) कैच विल यंग बॉल फर्ग्यूसन
नौवा विकेट- नवीन उल हक (0) कैच चैपमैन बॉल सैंटनर
दसवां विकेट- फजलहक फारूकी (0) कॉट डेरिल बॉल सैंटनर
इसे भी पढ़ें : रांची : जेएससीए में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का बना सबसे बड़ा स्कोर, पंजाब ने आंध्रा के खिलाफ बनाए 275 रन
[wpse_comments_template]