- मुख्य सचिव अविनाश कुमार को भी ‘WEF बैज’ मिला
- पहली बार भारत से दो आदिवासी जनप्रतिनिधि वैश्विक मंच पर सहभागी बने
Ranchi : वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 झारखंड के लिए खास और गौरवपूर्ण साबित हुआ है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत के किसी राज्य से दो चुने हुए आदिवासी जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना मुर्मु सोरेन इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर शामिल हुए हैं.
इतना ही नहीं, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओर से दोनों नेताओं को सर्वोच्च सम्मान ‘व्हाइट बैज’ से सम्मानित किया गया है. पहले यह सम्मान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दिया गया था और अब कल्पना मुर्मु सोरेन को भी यह सम्मान मिला है.
दुनिया के समक्ष अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रहा झारखंड
यह सम्मान न सिर्फ झारखंड, बल्कि पूरे आदिवासी समाज के लिए गर्व की बात है. इससे आदिवासी पहचान, नेतृत्व और आवाज को वैश्विक स्तर पर मजबूती मिली है. यह दिखाता है कि झारखंड ना सिर्फ प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण है, बल्कि दुनिया के समक्ष भी यह अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रहा है. इस सम्मान से ‘जोहार’ की गूंज अंतरराष्ट्रीय मंच पर और तेज हुई है.
झारखंड की प्रभावशाली भागीदारी को मिला सम्मान
बता दें कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कल्पना मुर्मु सोरेन की प्रभावशाली मौजूदगी को देखते हुए यह सम्मान दिया गया है. वहीं झारखंड की भागीदारी के लिए राज्य के मुख्य सचिव अविनाश कुमार को भी प्रतिष्ठित WEF बैज से सम्मानित किया गया है.

Leave a Comment