से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान आज से
सबसे ज्यादा असमानता राजनीति में
रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा असमानता राजनीति में दर्ज की गयी है. राजनीति में महिलाओं की हिस्सेदारी सिर्फ 22 फीसदी है, सबसे ज्यादा समानता स्वास्थ्य के क्षेत्र में है. वहां महिलाओं की हिस्सेदारी 96 फीसदी है. आर्थिक समानता में महिलाओं की संख्या करीब 58 फीसदी है, हालांकि पुरुषों के बराबर आने में उन्हें 267.6 साल लग जायेंगे. रिपोर्ट के अनुसार 37 देश शिक्षा के क्षेत्र में महिला-पुरुष समानता का स्तर हासिल कर चुके हैं. 156 देशों की संसद के 35,500 सदस्यों में महिला सांसदों की हिस्सेदारी 26.1 फीसदी है. महिला मंत्रियों की हिस्सेदारी दुनिया भर के कुल 3,400 मंत्रियों में 22.6 फीसदी है इसे भी पढ़ें : सुबह">https://english.lagatar.in/read-at-10-in-the-morning-why-the-question-of-nose-for-madhupur-seat-bjp-4-fir-in-mangla-procession-case-in-hazaribagh-voting-begins-amid-allegations-of-bjp-tmc-in-bengal-no-relief-from-heat-right-no/44208/">सुबहके 10 बजे पढ़ें, मधुपुर सीट बीजेपी के लिये नाक का सवाल क्यों ? हजारीबाग में मंगला जुलूस मामले में 4 FIR ! बंगाल में भाजपा-टीएमसी के आरोपों के बीच वोटिंग शुरु! गरमी से अभी राहत नहीं ! बंगाल में बीजेपी कैसे बढ़ी !
सबसे कम भेदभाव आइसलैंड में, 12वें साल भी दुनिया में नंबर वन
महिला-पुरुष समानता के मामले में आइसलैंड लगातार 12वें साल दुनिया में अव्वल रहा. वहां सबसे कम भेदभाव है.समानता का स्तर करीब 90 फीसदी है, आम तौर पर पिछड़े माने जाने वाले नामीबिया, रवांडा और लिथुआनिया जैसे देश भी इस मामले में शीर्ष-10 देशों में शामिल हैं. जानकारी के अनुसार इस इंडेक्स को 4 प्रमुख पैमानों के आधार पर बनाया जाता है आर्थिक भागीदारी और अवसर, शैक्षणिक स्थिति, स्वास्थ्य एवं जीवित रहने की स्थिति और राजनीतिक सशक्तिकरण इसमें शामिल हैं. इसके तहत महिला-पुरुषों की प्रगति और अंतर का अध्ययन किया जाता है. https://english.lagatar.in/mafia-mukhtar-ansaris-wife-feared-husband-killed-in-fake-encounter/44227/https://english.lagatar.in/reverse-decision-in-24-hours-finance-minister-tweeted-and-said-small-savings-scheme-will-not-reduce-interest-rates/44209/
https://english.lagatar.in/conspiracy-to-disarm-democracy/43994/
Leave a Comment