बुजुर्ग हमारे घर की शान होते हैं
उन्होंने बताया कि बुजुर्ग हमारे घर की शान होते हैं. परिवार के मुख्य आधार स्तंभ हमारे घर के बुजुर्ग ही होते हैं. हमारे जीवन में इन बुजुर्गों के महत्व को समझते हुए प्रति वर्ष 1 अक्टूबर को विश्व बुजुर्ग दिवस मनाया जाता है. आज इस खास दिन को कई अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है. कोई इसे अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस कहता है, तो कोई इसे अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक के नाम से जानता है. साथ ही कोई इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस या विश्व प्रौढ दिवस भी कहता है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि हमारे बुजुर्गों को भी प्रेरणा की आवश्यकता होती है. जीवन के इस पड़ाव पर भी वो अनुकरणीय उदाहरण दे सकते हैं. इसे भी पढ़ें- आइटीआइ">https://lagatar.in/13-candidates-of-iti-chaibasa-selected-for-block-mobilizer/">आइटीआइचाईबासा के 13 अभ्यर्थियों का ब्लॉक मोबिलाइजर के लिए चयन
हमेशा अपने बुजुर्गों से ही सीखते आये हैं
कहा कि वैसे भी हम सभी हमेशा अपने बुजुर्गों से ही सीखते आये हैं. वो अपने जीवन भर के अनुभव की पूंजी से हमें व समाज को सार्थक दिशा देते रहे हैं. हम सभी को एक स्वस्थ और मजबूत समाज की रचना के लिए अपने बुजुर्गों के मार्गदर्शन और युवाओं के जोश की आवश्यकता है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि सदर अस्पताल में वर्तमान समय में बुजुर्गों के लिए खास व्यवस्था की गई है, उनके लिए अलग से इलाज के लिए पर्ची का काउंटर खोला गया है. ओपीडी के साथ बुजुर्गों के लिए अलग वार्ड भी संचालित किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/bjp-kisan-morcha-takes-out-bullock-cart-procession-in-mudal-kisan-chaupal-also-organized/">भाजपाकिसान मोर्चा ने मुड़ाल में निकाला बैलगाड़ी जुलूस, किसान चौपाल का भी आयोजन [wpse_comments_template]
Leave a Comment