अवसाद और हमारे जीवन पर इसका प्रभाव पर चर्चा
इस बैठक का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा डॉ. सुरजीत प्रसाद, सीआईपी के एसोसिएट प्रोफेसर और डॉ. जैनी अहमद द्वारा दिया गया विस्तृत व्याख्यान था. इसका शीर्षक अवसाद और हमारे जीवन पर इसका प्रभाव था. सुलगना दत्ता ने जुलाई के महीने में CINI द्वारा किए गए कार्यों पर डेटा साझा किया और अपने भविष्य के लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी. वहीं WHP टीम लीडर पवन कुमार ने कहा, सीआईपी और WHP का प्रयास होगा कि हेल्थ पार्टनर्स की टीम आने वाले समय में ऐसी बैठकें आयोजित करेगी, ताकि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज बेहतर तरीके से जागरूक हो. हम लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा सकें, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके. इसे भी पढ़ें- 1">https://lagatar.in/the-old-pension-scheme-will-be-compulsorily-applicable-to-the-employees-appointed-on-or-after-1st-december-2014/">1दिसंबर 2014 को या उसके बाद नियुक्त कर्मियों पर अनिवार्य रूप से लागू होगी पुरानी पेंशन योजना [wpse_comments_template]

Leave a Comment