Search

सीआइपी में वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर की रिव्यू मीटिंग, उपलब्धियों पर चर्चा

Ranchi : कांके स्थित सीआइपी में वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर की मासिक रिव्यू मीटिंग हुई. इसमें वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स के सदस्य मौजूद रहे. बैठक की शुरुआत डब्लूएचपी के टीम लीडर पवन कुमार ने की. रांची टीम के रीजनल कोऑर्डिनेटर सतेंद्र सिंह व कोल्हान के रीजनल कोऑर्डिनेटर मोहम्मद फिरोज ने जुलाई माह में अपनी-अपनी टीमों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की. उस महीने में डब्लूएचपी द्वारा की गई उपलब्धियों पर चर्चा की गई.

अवसाद और हमारे जीवन पर इसका प्रभाव पर चर्चा 

इस बैठक का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा डॉ. सुरजीत प्रसाद, सीआईपी के एसोसिएट प्रोफेसर और डॉ. जैनी अहमद द्वारा दिया गया विस्तृत व्याख्यान था. इसका शीर्षक अवसाद और हमारे जीवन पर इसका प्रभाव था. सुलगना दत्ता ने जुलाई के महीने में CINI द्वारा किए गए कार्यों पर डेटा साझा किया और अपने भविष्य के लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी. वहीं WHP टीम लीडर पवन कुमार ने कहा, सीआईपी और WHP का प्रयास होगा कि हेल्थ पार्टनर्स की टीम आने वाले समय में ऐसी बैठकें आयोजित करेगी, ताकि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज बेहतर तरीके से जागरूक हो. हम लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा सकें, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके. इसे भी पढ़ें- 1">https://lagatar.in/the-old-pension-scheme-will-be-compulsorily-applicable-to-the-employees-appointed-on-or-after-1st-december-2014/">1

दिसंबर 2014 को या उसके बाद नियुक्त कर्मियों पर अनिवार्य रूप से लागू होगी पुरानी पेंशन योजना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp