Search

विश्व हेपेटाइटिस दिवस: रिम्स में कार्यक्रम का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- स्वच्छता से दूर भागेगी बीमारी

Ranchi: विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर रिम्स के ट्रामा सेंटर स्थित सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने हेपेटाइटिस के प्रकार और इसके निदान को लेकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया. बन्ना ने कहा कि स्वच्छता और स्वच्छ भोजन को अपनाते हुए हम हेपेटाइटिस से बच सकते हैं.

राज्य के 270496 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

साल 2021-22 में 270496 गर्भवती महिलाओं की हेपिटाइटिस बी की जांच की गयी. जांच के क्रम में 151 महिलाएं पॉजिटिव पायीं गईं. जिसकी पॉजिटिविटी रेट 0.06% है. उन्होंने आंकड़ों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब तक राज्य में हेपेटाइटिस बी के 45653 और हेपेटाइटिस सी के 45691 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. इनमें क्रमशः 372 और 56 पॉजिटिव रोगियों का उपचार रिम्स समेत अन्य अस्पतालों में चल रहा है. इसे पढ़ें- साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-mining-task-force-sealed-two-crushers-and-mines-doing-illegal-mining-in-taljhari/">साहिबगंज

: तालझारी में खनन टास्क फोर्स ने अवैध खनन कर रहे दो क्रशर और माइन्स को किया सील

गंदे पानी और भोजन के सेवन से होता है हेपेटाइटिस ए और ई

वहीं रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि यकृत (लिवर) की सूजन जो आगे चलकर यकृत कैंसर सहित कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनती है. उन्होंने कहा कि वायरल हेपेटाइटिस पांच प्रकार के होते हैं. इनमें ए,बी,सी,डी तथा ई है. मुख्यतः हेपेटाइटिस ए और ई को गंदे पानी और भोजन के सेवन करने से होता है. जबकि हेपेटाइटिस बी और सी संक्रमित व्यक्तियों के रक्त के संपर्क में आने से होता है. उन्होंने कहा कि हेपेटाइटिस के बारे में जागरुकता और जन्म के बाद बच्चों को वैक्सीन देकर इससे बचाया जा सकता है.

रिम्स हेपेटाइटिस के इलाज के लिए बनाया गया है मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर

राज्य के 24 जिले समेत पांच मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हेपेटाइटिस के इलाज की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा 2019 से शुरू की गयी है. रिम्स को मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर (एमटीसी) के रूप में स्थापित किया गया है. आज के कार्यक्रम में रिम्स 2019 बैच एमबीबीएस के छात्रों के द्वारा हेपेटाइटिस पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. इसे भी पढ़ें- बेरमो">https://lagatar.in/bermo-loan-given-to-31-farmers-in-mega-camp/">बेरमो

: मेगा शिविर में 31 किसानों को दिया गया लोन, केसीसी योजना के तहत मिला लाभ

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह, डॉ अजीत डुंगडुंग, डॉ अशोक शर्मा, डॉ प्रदीप कुमार सिंह, डॉ प्रवीण कुमार करण, अकय मिंज, रिम्स चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ, चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी और अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp