Search

वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन ने भुवन ऋभु को मेडल ऑफ ऑनर अवार्ड से नवाजा

 Ranchi : प्रख्यात अधिवक्ता और बाल अधिकार कार्यकर्ता भुवन ऋभु को वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन ने मेडल ऑफ ऑनर से सम्मानित किया है. वह इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान को प्राप्त करने वाले पहले भारतीय अधिवक्ता हैं. बाल अधिकारों की सुरक्षा में योगदान भुवन ऋभु ने अपने दो दशकों के करियर में 60 से अधिक जनहित याचिकाएं दायर की हैं, जिनमें से कई ऐतिहासिक फैसले आए हैं. उन्होंने बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल श्रम और बाल यौन शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. वैश्विक मान्यता वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जेवियर क्रेमाडेस ने भुवन ऋभु के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके काम ने लाखों महिलाओं और बच्चों को बचाया है और एक सुरक्षित भविष्य के लिए कानूनी ढांचा तैयार किया है. बाल अधिकारों के लिए काम भुवन ऋभु ने जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन नामक संगठन की स्थापना की है, जो बाल अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए काम करता है. इस संगठन के तहत 23 सहयोगी संगठन झारखंड के 24 जिलों में काम कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : अलजजीरा">https://lagatar.in/congress-leaders-should-stop-reading-al-jazeera-babulal-marandi/">अलजजीरा

पढ़ना छोड़ दें कांग्रेस नेताः बाबूलाल मरांडी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp