Search

बांग्ला भाषा विभाग में विश्व मातृभाषा दिवस मनाया गया

Ranchi  : रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत पीजी बांग्ला विभाग में विश्व मातृभाषा दिवस सोमवार को मनाया गया. इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, शोधार्थी एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ निवेदिता प्रेम द्वारा की गयी. इस अवसर पर भाषा आंदोलन में शहीद हुए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. विभागाध्यक्ष डॉ निवेदिता सेन ने बताया कि बांग्ला भाषा के प्रति प्रत्येक बांग्ला भाषियों को गंभीर श्रद्धा होनी चाहिए. भविष्य में मातृभाषा के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को सजग होने की जरूरत है. साथ ही मात्र भाषा का प्रचार प्रसार भी बड़े पैमाने पर होना चाहिए.

छात्रा सानू, मेघना ने बांग्ला भाषा में नृत्य प्रस्तुत किया

उन्होंने कहा कि मातृभाषा हमारी पहचान है. हमारी मां है. डॉ निवेदिता सैनी छात्र-छात्राओं को बांग्ला भाषा के प्रचार प्रसार के लिए प्रोत्साहित किया. मौके पर छात्रा सानू, मेघना ने बांग्ला भाषा में नृत्य प्रस्तुत किया. शोधार्थी रूपाली दास, गीता, भादू, दीपाली, नीलम, पूजा, सरस्वती ने बांग्ला भाषा में गीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के अध्यापक डॉ गौतम मुखर्जी, छात्र समीर, विक्रम, कार्तिक, रतन सिंह आदि का अहम योगदान रहा. इसे भी पढ़ें – बूथ">https://lagatar.in/avinash-pandeys-emphasis-on-the-strength-of-congress-till-the-booth-surejwala-said-23-crores-became-poor-in-7-years-lagatar/">बूथ

तक कांग्रेस की मजबूती पर अविनाश पांडेय का जोर, सुरेजवाला बोले- 7 साल में 23 करोड़ हुए गरीब
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp