Search

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस : गायत्री परिवार ने चलाया व्यसन मुक्त अभियान, रैली निकाली

 Ranchi : गायत्री शक्तिपीठ, सेक्टर टू की ओर से शुक्रवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नशा मुक्ति अभियान संकल्प रैली निकाली गयी. इसमें शामिल साधको ने पोस्टर और बैनर के माध्यम से जन-जन को दुर्व्यसनों से दूर रहने का संदेश दिया.दुर्व्यसनों से बचने की अपील की. रैली में शामिल साधक शक्तिपीठ से निकल कर भुसरू मैदान चौराहे से घूमकर विधान सभा के रास्ते सेक्टर टू मार्केट, पंचमुखी हनुमान मंदिर होते हुए वापस लौटे.

सबके मंगल के लिए हवन-यज्ञ विधान किया गया

शक्तिपीठ में तीन कुंडीय यज्ञ किया गया. सबके मंगल के लिए हवन-यज्ञ विधान किया गया. जय नारायण प्रसाद ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार योग युक्त और व्यसन मुक्त भारत का अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में सुबह सात बजे प्रभातफेरी के रूप में रैली निकाली गयी. wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp