LagatarDesk : दुनिया की नंबर-1 ऑस्ट्रेलियन महिला टेनिस प्लेयर एश्ले बार्टी ने खेल से सन्यास लेने का फैसला लिया है. 25 साल की उम्र में एश्ले बार्टी ने खेल की दुनिया को अलविदा कह दिया. इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके दी है. एश्ले बार्टी के इस फैसले से फैंस के साथ-साथ टेनिस की दुनिया के तमाम दिग्गज भी काफी हैरान हैं.
View this post on Instagram
इमोशनल वीडियो जारी कर टेनिस को कहा अलविदा
बार्टी ने वीडियो शेयर कर कहा कि आज मैं टेनिस से रिटायरमेंट की घोषणा कर रही हू्ं. यह दिन मेरे लिए मुश्किलों और भावनाओं से भरा रहा है. मुझे नहीं पता था कि मैं यह बात आपसे कैसे शेयर करूं. लेकिन इसमें मेरी सबसे अच्छी दोस्त केसी डेलाकुआ ने काफी मदद की है. मेरा सपोर्ट करने के लिए सभी को धन्यवाद. मैं बाकी बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए शेयर करूंगी.
इसे भी पढ़े : चुनाव छोड़ कोई गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे टीचर, पिछली सरकार की तरह नहीं बेचेंगे दारु – शिक्षा मंत्री
बार्टी ने 2022 का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन अपने नाम किया
बता दें कि इससे पहले बार्टी ने कुछ समय के लिए टेनिस से ब्रेक लिया था. लेकिन इस बार वह वापसी के लिए तैयार नहीं है. हाल ही में उन्होंने 2022 का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन भी अपने नाम किया था. वह 44 सालों में यह खिताब जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी थी.
इसे भी पढ़े : झारखंड में हिट एंड रन से मौत पर अब मिलेगा पीड़ित परिजनों को 4 लाख मुआवजा
3 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन रही हैं एश्ले बार्टी
एश्ले बार्टी ने अपने करियर में 3 बार ग्रैंड स्लैम (सिंगल्स) चैंपियन रही हैं. उन्होंने सबसे पहले 2019 में रोलां गैरो (फ्रेंच ओपन) खिताब जीता था. इसके बाद 2021 में विंबललडन चैंपियन बनीं. तीसरा ग्रैंड स्लैम इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता. बार्टी ने फाइनल में अमेरिका की डैनिले कॉलिंस को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 से करारी शिकस्त दी थी. यह मुकाबला एक घंटा और 27 मिनट तक चला था.
इसे भी पढ़े : हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, बोगस खर्च दिखाने का आरोप
[wpse_comments_template]