Search

डीएसपीएमयू में विश्व ओजोन दिवस आयोजित

Ranchi: आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची के पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने ओजोन परत के महत्व और इसके संरक्षण पर स्लाइड प्रस्तुतीकरण और पोस्टर के माध्यम से अपनी विचारधारा को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया.

 

कार्यक्रम की शुरुआत में विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ अमृता लाल ने ओजोन परत के संरक्षण के लिए वैश्विक स्तर पर किए जा रहे प्रयासों और मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल की सफलता पर विस्तार से चर्चा की. डॉ लाल ने ओजोन परत के महत्व और इसके संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों को समझाया जिससे विद्यार्थियों को इस विषय पर गहरी जानकारी प्राप्त हुई.

 

कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू डॉ सर्वोत्तम कुमार ने विद्यार्थियों को ओजोन परत के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उनके संबोधन के दौरान उन्होंने ओजोन परत के महत्व को रेखांकित करते हुए इसके संरक्षण के लिए विभिन्न कदमों की आवश्यकता पर जोर दिया.

 

जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सजलेंदू घोष ने अपने संबोधन में ओजोन परत को पृथ्वी का सुरक्षा कवच बताते हुए इसके संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. वहीं, जंतु विज्ञान के प्राध्यापक डॉ अजय कुमार चौधरी ने विश्व स्तर पर ओजोन परत के संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और विद्यार्थियों को इस दिशा में अधिक जागरूक होने की आवश्यकता पर बल दिया.

 

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने ओजोन परत और उसके संरक्षण से संबंधित आकर्षक प्रस्तुति दी जिसे उपस्थित सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सराहा. इस अवसर पर डॉ सर्वोत्तम कुमार, डॉ एस घोष, डॉ अजय कुमार चौधरी, डॉ केएम खान, डॉ अमृता लाल, डॉ देबू मुखर्जी, डॉ अनुशील आनंद, डॉ पूजा मंडल सहित विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे. यह कार्यक्रम छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp