Search

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप: रुज्दी ने विश्व रिकॉर्ड के साथ लगातार छठा स्वर्ण पदक जीता

New Delhi : बुल्गारिया के पैरा-एथलीट रुज्दी ने नई दिल्ली में चल रही इंडियनऑइल विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया. उन्होंने पुरुषों की शॉटपुट एफ55 स्पर्धा में 12.94 मीटर का थ्रो कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया और लगातार छठा स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

 

34 वर्षीय रुज्दी कमर से नीचे लकवाग्रस्त हैं और 2015 से हर बार विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतते आए हैं. इससे पहले उनका खुद का रिकॉर्ड 12.69 मीटर था.

 

अन्य बड़े प्रदर्शन

. लंबी कूद टी20: मलेशिया के अब्दुल लतीफ रोमली ने 7.67 मीटर कूदकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया और तीसरी बार लगातार स्वर्ण जीता.
. शॉटपुट टी12: यूक्रेन के वोलोडिमिर पोनोमारेंको ने 17.39 मीटर फेंककर रिकॉर्ड तोड़ा और स्वर्ण पदक जीता.
. डिस्कस थ्रो एफ57: अल्जीरिया की नसीमा सैफी ने 34.54 मीटर थ्रो के साथ लगातार छठा स्वर्ण पदक जीता.
. महिला 5000 मीटर टी54:  स्विट्जरलैंड की कैथरीन डेब्रनर ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता.

 

पदक तालिका में मुख्य परिणाम (फाइनल्स)

 पुरुष लंबी कूद टी20

. अब्दुल लतीफ रोमली (मलेशिया) – 7.67 मीटर (नया विश्व रिकॉर्ड)
. हसन दाउशी (सऊदी अरब) – 7.36 मीटर
. मतवेई इआकुशेव (न्यूट्रल पैरा एथलीट) – 7.22 मीटर

 पुरुष शॉटपुट एफ55

. रुज्दी (बुल्गारिया) – 12.94 मीटर (नया विश्व रिकॉर्ड)
. नेबोजसा ड्यूरिक (सर्बिया) – 12.52 मीटर
. लेक स्टोल्टमैन (पोलैंड) – 12.02 मीटर

 महिला डिस्कस थ्रो एफ57

. नसीमा सैफी (अल्जीरिया) – 34.54 मीटर
. तियान युक्सिन (चीन) – 30.30 मीटर
. फ्लोरालिया एस्ट्राडा (मेक्सिको) – 28.20 मीटर

 

टूर्नामेंट के बारे में

नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में यह प्रतियोगिता 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक हो रही है. इसमें 104 देशों के 2,200 से अधिक पैरा-एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. कुल 186 स्पर्धाओं के साथ यह भारत की सबसे बड़ी पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप है और लॉस एंजिल्स 2028 पैरालिंपिक के लिए क्वालीफायर भी है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp