Chatra: एनटीपीसी द्वारा टंडवा में स्थापित डीएवी विद्यालय में गुरुवार को विश्व संस्कृत सप्ताह समारोह का सफल समापन हो गया. बता दें कि16 अगस्त से 22 अगस्त के बीच संस्कृत व संस्कृति के संदर्भ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. वहीं समापन के मौके पर विद्यार्थियों से वैदिक मंत्रोच्चारण कर देवार्चन व विश्व कल्याण के लिए हवण कार्य आचार्य अभय त्रिपाठी ने संपन्न कराये. साथ ही मौजूद लोगों द्वारा संस्कृत भाषा प्रश्नोत्तरी, नाट्य प्रस्तुति व प्रवचन कार्यक्रम की मुक्तकंठ प्रशंसा की गई. वरिष्ठ अध्यापक वीरेंद्र कुमार पांडेय ने संस्कृत के इतिहास पर तथ्यात्मक व्याख्यान दिये. संगीत शिक्षक रजनीकांत पाठक ने बच्चों के साथ मनमोहक भजनों प्रस्तुति से लोग भक्ति में सराबोर रहे. प्राचार्य राजेश्वर सिंह ने संस्कृत भाषा के वर्तमान स्थिति पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव से मानवता का बोध कराने वाली सर्वाधिक प्राचीन भाषा संस्कृत है.
इसे भी पढ़ें – CM से मिले DGP अनुराग गुप्ता व ADG, महिला पुलिस सम्मेलन में शामिल होने का दिया निमंत्रण
Leave a Reply