Ranchi : वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. यह मामला जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के आनी टोली का है. जिसका शिलान्यास बीते 29 जुलाई को सीएम हेमंत सोरेन ने किया था. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण कार्य 24 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसे असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. सेंटर के निर्माण पर कुल 44,22,51,145 खर्च किये जाना है. (पढ़ें, NIA को मिली सफलता, दिल्ली के बाटला हाउस इलाके से ISIS का सक्रिय सदस्य दबोचा गया)
एक ही परिसर में मिलेंगी अंतरराष्ट्रीय कारोबार से संबंधित सारी सुविधाएं
रांची के धुर्वा एचईसी स्थित कोर कैपिटल एरिया में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनाया जा रहा है. इसको खोलने का मुख्य उद्देश्य व्यापारिक गतिविधियों को नया आयाम देना है. यहां अंतरराष्ट्रीय कारोबार से संबंधित सारी सुविधाएं एक ही परिसर में मिलेंगी. सेंटर में विदेश व्यापार महानिदेशालय का क्षेत्रीय कार्यालय और भारतीय निर्यात परिसंघ से जुड़े कार्यालय भी होंगे.
इसे भी पढ़ें : जेवर कारोबारी ओमप्रकाश हत्याकांड: सप्ताह भर बाद भी खुला घूम रहे अपराधी, पुलिस के हाथ खाली
29 जुलाई को सीएम ने किया था शिलान्यास
बता दें कि बीते 29 जुलाई को सीएम हेमंत सोरेन ने इस वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का शिलान्यास किया था. शिलान्यास कार्यक्रम में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के अलावा हटिया विधायक नवीन जायसवाल भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : गोमिया : सोना सोबरन योजना के तहत दस-दस रुपये में बांटी गयी साड़ी-धोती
[wpse_comments_template]