Search

विश्व आदिवासी महोत्सव: भूपेश बघेल और गुरूजी होंगे मुख्य अतिथि, हेमंत ने लिया तैयारियों का जायजा

Ranchi: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मंगलवार को मोरहाबादी मैदान मे झारखंड जनजातीय महोत्सव का आयोजन होना है. जनजातीय महोत्सव के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन होंगे. आयोजन की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूरी तैयारी की जानकारी ली. बता दें कि यह महोत्सव दो दिनों (9 और 10) अगस्त तक चलेगा. [caption id="attachment_383675" align="aligncenter" width="1032"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/2-14.jpg"

alt="" width="1032" height="688" /> अधिकारियों के निर्देश देते सीएम हेमंत सोरेन[/caption] वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी आदिवासी महोत्सव में शिरकत करने के लिए रांची आ रहे हैं. निरीक्षण के क्रम में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव केके सोन, आदिवासी कल्याण आयुक्त मुकेश कुमार, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा,  नगर आयुक्त शशि रंजन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बख्शी सहित संबंधित विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इससे पहले सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे एवं कल्याण सचिव केके सोन ने भी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां पुख़्ता रखें. अतिथियों की इंट्री और एक्जिट प्वाइंट पर व्यवस्था दुरुस्त रखें. विनय कुमार चौबे ने निर्देश दिया कि मंच, वीआईपी लाउंज,  प्रदर्शनी गैलरी,  मीडिया गैलरी एवं लोगों के बैठने की व्यवस्था दुरुस्त रखें. इसके साथ प्रदर्शनी गैलरी को भी आकर्षक बनाने को कहा. गैलेरी में बनने वाले स्टॉल में सभी जानकारियों के लिए डिसप्ले बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. इसे पढ़ें-CWG">https://lagatar.in/cwg-concludes-india-won-61-medals-including-22-gold-secured-fourth-place-%e0%a4%b8%e0%a4%ae/">CWG

का समापन: भारत ने 22 गोल्ड समेत झटके 61 मेडल, हासिल किया चौथा स्थान
जनजातीय महोत्सव के फूड पेवेलियन में झारखंड के व्यजंनों का लोग लुत्फ ले सकेंगे. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में होने वाले महोत्सव में फूड कोर्ट का भी निर्माण कराया जा रहा है, जहां लोग झारखंडी व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे. कार्यक्रम में बनने वाले गैलेरी में लोग झारखंड की कला-संस्कृति से रु-ब-रु हो सकेंगे. यहां बनने वाले स्टॉल में झारखंड एवं यहां की जनजातियों से जुड़ी सभी जानकारियां प्रदर्शित की जाएंगी. दो दिनों तक होने वाले झारखंड जनजातीय महोत्सव में सेमिनार एवं पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया जायेगा. झाऱखंड कांग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे मंगलवार को 12:05 बजे रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वे 12.15 बजे से 01.15 बजे तक दीक्षांत मंडप मोरहाबादी रांची पहुंचकर विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे. उसके बाद अविनाश पांडे रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम गौरव यात्रा का शुभारंभ दोपहर दो बजे सिलागांई (चान्हो) से करेंगे. दो बजे से चार बजे तक वे पदयात्रा कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. शाम साढ़े चार बजे वे रांची एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम को इंडिगो की सेवा विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. इसे भी पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-municipal-corporation-will-not-pick-up-more-than-50-kg-of-wet-waste-from-institutions/">रांची:

 संस्थानों से 50 किलो से अधिक गीला कचरा नहीं उठाएगा नगर निगम
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp