Search

बीएस कॉलेज में मनाया गया विश्व जल दिवस, जल संरक्षण पर जोर

Latehar : स्थानीय बनवारी साहु महाविद्यालय में 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया गया. इसका आयोजन कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय शासी निकाय की सचिव अंजू गुप्ता ने कहा कि जल के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. लेकिन जल सीमित है और हमें इसका संचयन करना चाहिए. अगर अभी से ही जल संचयन नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि जल ही जीवन है. जल पर ही पूरी सृष्टि टिकी है. जल न सिर्फ मानव जीवन वरन पशु व पेड़-पौधों के लिए जरूरी है. हमें जल के दुरुपयोग से बचना चाहिए. आज के परिवेश में जल को बचाकर रखना बहुत ही जरूरी है. एनएसएस के नोडल पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने जल संचय पर जोर दिया. कहा कि आज पूरा विश्व जल संकट को लेकर परेशान है. हमें जल को बचाने की कवायदत शुरू करनी होगी और यह शुरुआत अपने घर से प्रारंभ की जा सकती है. समाज के हर वर्ग के लोगों को जल संचयन के बारे में सोचना होगा. श्री प्रसाद ने कार्यक्रम में जल बचाओ-जीवन बचाओ की शपथ दिलायी. मौके पर कॉलेज के कई व्याख्याता, छात्र व छात्राएं उपस्थित थी. इसे भी पढ़ें :  सदन">https://lagatar.in/cm-said-in-house-bjp-leaders-are-proving-themselves-by-tearing-clothes-proceedings-adjourned-till-2-pm/">सदन

में बोले CM – भाजपा नेता कपड़े फाड़कर खुद को सिद्ध कर रहे रामभक्त, हंगामे से कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp