Search

दुनियाभर में गैस की किल्लत, अप्रैल में घरेलू गैस की कीमत डबल होने के कयास, गाड़ी चलाना और खाना बनाना होगा महंगा!

Lagatardesk : रूस और यूक्रेन के बीच तनाव और युद्ध के आसार के कारण दुनियाभर में गैस की किल्लत हो गयी है. इसका असर भारत में अप्रैल में पड़ सकता है. जब सरकार नैचुरल गैस की कीमतों में बदलाव करेगी. इससे देशभर में दोगुनी हो सकती है. जिससे सीएनजी, पीएनजी  और बिजली की कीमतें बढ़ जायेगी. साथ ही सरकार का फर्टिलाइजर सब्सिडी बिल भी बढ़ जायेगा.

देश में दो बार तय होती हैं गैस की कीमतें

मालूम हो कि भारत में हर साल अप्रैल और अक्टूबर में घरेलू नैचुरल गैस की कीमतें तय होती है. अप्रैल की कीमत जनवरी से दिसंबर 2021 की अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर आधारित होती है. जिसके कारण अप्रैल में घरेलू गैस की कीमत बढ़ सकती है. जिससे खाना बनाना महंगा हो सकता है. विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा सकती है. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-millions-of-rupees-worth-of-pipe-motor-theft-of-telmacho-rural-water-supply/">धनबाद

:  तेलमच्चो ग्रामीण जलापूर्ति की लाखों रुपये की पाइप, मोटर की चोरी

घरेलू गैस में 15 रुपये की बढ़ोतरी संभव

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एके जेना की मानें तो अगर घरेलू नेचुरल गैस की कीमत में एक डॉलर का इजाफा आयेगा तो सीएनजी की कीमत 4.5 रुपये प्रति किलो बढ़ जायेगी. यानी सीएनजी के दाम में सीधे 15 रुपये की बढ़ोतरी होगी.

कोरोना से उभर रही ग्लोबल इकोनॉमी

बता दें कि कोरोना के कहर से ग्लोबल इकोनॉमी बाहर निकल रही है. जिसके कारण एनर्जी की मांग भी बढ़ रही है. लेकिन इसकी सप्लाई को बढ़ाने के लिए 2021 में कोई पर्याप्त कदम नहीं उठाए गये. इन कारणों से गैस की कीमत में काफी तेजी आयी है. इसे भी पढ़े : हिनू">https://lagatar.in/hinoo-rasta-controversy-hc-said-it-seems-that-the-police-colluded-with-the-respondent-appointed-pleader-commissioner-for-inspection/">हिनू

रास्ता विवाद: HC ने कहा-ऐसा लगता है पुलिस की प्रतिवादी के साथ मिलीभगत, निरीक्षण के लिए प्लीडर कमिश्नर नियुक्त

नैचुरल गैस की कीमत बढ़ाकर 6 से 7 डॉलर हो सकता

एक्सपर्ट की मानें तो नैचुरल गैस में 2.9 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ाकर 6 से 7 डॉलर किया जा सकता है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुताबिक, गहरे समुद्र से निकलने वाली गैस की कीमत 6.13 डॉलर से बढ़कर करीब 10 डॉलर हो जायेगी. कंपनी अगले महीने कुछ गैस की नीलामी करेगी. इसके लिए फ्लोर प्राइस को क्रूड ऑयल से जोड़ा है जो अभी 14 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp