Ranchi : 20 अप्रैल को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. सिविल सर्जन डॉ बिनोद कुमार ने बताया कि जिले में 20 अप्रैल को राष्ट्रीय कृमि दिवस व (NDD) मॉप अप दिवस 25 अप्रैल को 1 से 19 वर्ष तक के किशोर व किशोरियों को कृमि मुक्ति के लिए कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल दवा खिलायी जाएगी. उन्होंने बताया कि रांची जिले में 1 से 19 वर्ष के किशोर-किशोरियों को दवा खिलाने को लेकर कुल 1216455 लक्ष्य निर्धारित है. जिसे लेकर कुल 20 से 25 अप्रैल तक जिले के 2973 विद्यालय और 2383 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कृमि मुक्ति की दवा खिलायी जाएगी. अभियान की सफलता को लेकर पर्यवेक्षण के लिए जिलास्तरीय पर्यवेक्षण दल का गठन किया गया है.
इसे भी पढ़ें – सरयू राय की PIL पर HC ने सरकार से पूछा, खनन कर रखे लौह अयस्क के निष्पादन की क्या है प्रक्रिया
आपातकालीन चिकित्सा टीम भी तैयार
डॉ बिनोद ने कहा कि कृमि मुक्ति को लेकर होने वाले कार्यक्रम कोविड-19 के निर्धारित नियम के तहत ही की जाएगी. उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि 1 से 19 वर्ष के किशोर और किशोरी दवा का सेवन जरूर करें, ताकि जिला कृमि मुक्त बन सके. कृमि नियंत्रण की दवाई सभी के लिए सुरक्षित है, किसी भी तरह की प्रतिकूल घटना के लिए राज्य सरकार ने 104 (स्वास्थ्य हेल्प लाइन सेवा) और 108 (एम्बुलेंस) के साथ-साथ सभी ब्लॉक/जिला में आपातकालीन चिकित्सा टीम भी तैयार रखा गया है. कार्यक्रम के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए जिला स्तर पर जिला नोडल अधिकारी एनडीडी डॉ असीम मांझी 9431171115 से संपर्क किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें –मुजफ्फरपुर में बालू माफिया की दबंगई, पुलिस टीम को ट्रक से रौंदने की कोशिश की
[wpse_comments_template]