बनर्जी बोलीं, मैं नंदीग्राम से जरूर जीतूंगी, अमित शाह ने कहा, दीदी नंदीग्राम में हार रही हैं
खाने की गुणवत्ता पर उठा सवाल
रिम्स में मरीजों को खाना खिलाने का जिम्मा प्राइम सर्विस नाम की कंपनी को दिया गया है. कंपनी रिम्स में भर्ती मरीजों को उनके डाइट के अनुसार तीन वक्त का भोजन उपलब्ध कराती है. लेकिन खाने में कीड़ा मिलने के बाद भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है. इसे भी पढ़ें -1">https://english.lagatar.in/mnrega-wages-of-rs-225-from-april-1-64-73-lakh-mnrega-workers-will-get-benefits/44683/">1अप्रैल से हुआ 225 रूपये मनरेगा मजदूरी, 64.73 लाख मनरेगा श्रमिकों को मिलेगा लाभ
तीन वक्त के भोजन के लिए रिम्स 150 रुपया करती है भुगतान
रिम्स में भर्ती मरीजों के डाइट के लिए रिम्स प्रबंधन प्राइम सर्विस नाम की कंपनी को एक मरीज पर 150 रुपए का भुगतान करती है. पहले एक मरीज पर 100 रुपए का भुगतान किया जाता था. जिसे बढ़ाकर अब 150 कर दिया गया है. बावजूद इसके खाने की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ है. https://english.lagatar.in/three-terrorists-piled-in-pulwama-security-forces-torched-the-house-in-which-the-terrorists-were-hiding/44640/https://english.lagatar.in/assam-evm-in-bjp-leaders-car-four-officers-suspended-priyanka-questions-to-election-commission/44660/
https://english.lagatar.in/this-picture-is-starting-to-scare-once-again-rims-trauma-center-crowds-of-people-for-investigation-commotion/44669/
https://english.lagatar.in/mamta-banerjee-said-i-will-definitely-win-from-nandigram-amit-shah-said-didi-is-losing-in-nandigram/44688/
Leave a Comment