Search

हैदरनगर के पंसा गांव में भगवान भास्कर मंदिर में पूजा संपन्न

Palamu: हैदरनगर के पंसा गांव स्थित सोन कोयल संगम पर स्थित भगवान भास्कर मंदिर में सोमवार को पूजा किया गया. मंदिर निर्माणकर्ता उपेंद्र सिंह की पत्नी ने छह घंटे का अनुष्ठान कर पूजा संपन्न किया. इसके बाद शाम में छठ व्रतियों का मंदिर परिसर में तांता लग गया. बता दें कि भगवान भास्कर मंदिर का निर्माण समाजसेवी उपेंद्र सिंह ने कराया था. यह काफी प्रसिद्ध मंदिर है. यहां दो जिले सहित क्षेत्र के कई गांव के लोग छठ व्रत संपन्न करने आते हैं. उपेद्र सिंह ने कहा कि पूरे मंदिर सहित वर्तियों की सुविधा के लिए जेनरेटर की व्यवस्था की गयी थी. मंदिर को सजाया गया था. छठ वर्तियों को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया था. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष छठ वर्तियों की संख्या काफी अधिक रही. इसे भी पढ़ें- काम">https://lagatar.in/there-should-be-a-motive-time-management-and-will-power-to-work-mayor/">काम

करने के लिए एक मोटिव, टाइम मैनेजमेंट और इच्छा शक्ति होनी चाहिए- मेयर

लकड़ी की व्यवस्था की गयी

उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में शादी के मौके पर भी लोगों के रहने की व्यवस्था जल्द ही कराई जाएगी. इससे क्षेत्र के लोग यहां विवाह संपन्न करा सकेंगे. कार्यक्रम में उपेंद्र सिंह, उनके पुत्र निखिल सिंह, भाई सत्येंद्र सिंह और नरेंद्र सिंह सहित गांव के कई गणमान्य लोग मौजूद थे. उपेंद्र सिंह ने सभी व्रतधारियों के बीच फलाहार का वितरण किया. सुबह में गाय का दूध, आम का दातुन और आम की लकड़ी की भी व्यवस्था की गयी. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/captain-amarinder-in-support-of-modi-government-bsf-is-not-coming-to-capture-punjab-it-is-a-matter-of-national-security/">मोदी

सरकार के समर्थन में कैप्टन अमरिंदर, कहा, BSF पंजाब पर कब्जा करने नहीं आ रही, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp