Search

चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन की गयी मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना

Latehar: चैत्र नवरात्र में लातेहार भक्तिमय हो गया है. कहीं मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जा रही है तो कहीं सुंदरकांड और कहीं श्रीरामचरित मानस का पाठ किया जा रहा है. पूरे शहर में ध्‍वनि विस्‍तारक यंत्र लगाये गये हैं. बासंतिक नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी माता की की पूजा अर्चना की गयी. बता दें कि शहर के श्री वैष्‍णव दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्र पर कलशों की स्‍थापना कर दुर्गा सप्‍त‍शति का पाठ किया जा रहा है. यहां पुरोहित त्रिभुवन पांडेय व रामनंदन पांडेय के सानिध्‍य में कलशों की स्‍थापना कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है. मौके पर मुख्‍य यजमान के रूप में संतोष प्रसाद (पिंटू) सप्‍तनीक मुख्‍य रूप से उपस्थित हैं. संध्‍या आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जा रहा है. मौके पर श्री वैष्‍णव दुर्गा मंदिर समिति के संरक्षक त्रिभुवन पांडेय, उपाध्‍यक्ष कन्‍हाई प्रसाद अग्रवाल, अशोक दास, सचिव आशीष टैगोर, सह सचिव रंजीत कुमार व रविंद्र प्रजापति, कोषाध्‍यक्ष राजू रंजन सिंह, दीपक विश्‍वकर्मा, पारितोष ठाकुर व रंजीत कुमार आदि मौजूद थे. मंदिर परिसर में प्रतिदिन संध्‍या में भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें अशोक कुमार महलका, भुनेश्‍वर साहू, बमशंकर सिंह, बेचन प्रसाद व तियाशा आदि ने भजन प्रस्‍तुत किया. शहर के श्री मनोकामना हनुमान मंदिर, थाना चौक में भी कलशों की स्‍थापना कर पूजा अर्चना किया जा रहा है. यहां बतौर मुख्‍य यजमान पंकज कुमार गुप्‍ता सप्‍तनीक थे. चैत्र नवरात्र के मौके पर यहां रविंद्र जी की सानिध्‍य में संर्पूण सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है. अमवाटीकर स्थित हनुमान मंदिर में श्रीरामचरित मानस का पाठ किया जा रहा है. मंदिर के पुजारी संजय तिवारी ने बताया कि आगाम तीन अप्रैल को श्रीराम विवाह उत्‍सव का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान काली मंदिर से अमवटीकर हनुमान मंदिर तक बारात निकाली जायेगी और मंदिर परिसर में श्रीराम विवाह उत्‍सव का आयोजन किया जायेगा. उन्‍होने इस मौके पर भाग लेने की अपील की. इसे भी पढ़ें -इंटरनेट">https://lagatar.in/ghibli-is-going-viral-on-the-internet-see-the-ghibli-style-of-bollywood-movies/">इंटरनेट

पर वायरल हो रही घिबली,देखे बॉलीवुड मूवीज के Ghibli स्टाइल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp