Chakradharpur : वसंत पंचमी के पावन अवसर पर चक्रधरपुर में विद्यार्थियों और कला के साधकों ने वीणापाणि माता सरस्वती की पूरी आस्था के साथ आराधना की. कोरोना संकट के बाद शिक्षण संस्थानों और कोचिंग सेंटरों को खोलने की अनुमति मिलने के बावजूद पूजा पर इसका असर देखने को मिला. अधिकतर स्कूल, कॉलेज, प्रशिक्षण केंद्र, कोचिंग संस्थान आदि में पहले जैसी भव्यता और उल्लास देखने को नहीं मिला. सादगी और शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञान की देवी की ज्ञानार्थियों ने विधिवत व्रत रखकर पूजा अर्चना की.
इसे भी पढ़ें : आपदा प्रबंधन मंत्री से मिले पारस नाथ, बचे सात जिलों में स्कूल खोलने का आग्रह
साड़ियों में सज-धज कर निकली छात्राएं
छात्राएं खासकर छोटी बच्चियां साड़ियों में सज-धज कर मां के दर्शन करने पहुंचीं. वहीं कुछ छात्र-छात्राएं अपने-अपने विद्यालय और संस्थान पहुंचे. वहां माता से शीश नवाकर आशीष मांगा. पूजा के बाद बच्चों और दर्शनार्थियों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया. बच्चों के साथ अभिभावक भी माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे.