प्रबंधन मंत्री से मिले पारस नाथ, बचे सात जिलों में स्कूल खोलने का आग्रह
चक्रधरपुर में मां सरस्वती की पूजा कर विद्यार्थियों ने शीश नवाकर मांगा आशीष
Chakradharpur : वसंत पंचमी के पावन अवसर पर चक्रधरपुर में विद्यार्थियों और कला के साधकों ने वीणापाणि माता सरस्वती की पूरी आस्था के साथ आराधना की. कोरोना संकट के बाद शिक्षण संस्थानों और कोचिंग सेंटरों को खोलने की अनुमति मिलने के बावजूद पूजा पर इसका असर देखने को मिला. अधिकतर स्कूल, कॉलेज, प्रशिक्षण केंद्र, कोचिंग संस्थान आदि में पहले जैसी भव्यता और उल्लास देखने को नहीं मिला. सादगी और शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञान की देवी की ज्ञानार्थियों ने विधिवत व्रत रखकर पूजा अर्चना की. इसे भी पढ़ें : आपदा">https://lagatar.in/paras-nath-met-disaster-management-minister-urged-to-open-schools-in-remaining-seven-districts/">आपदा
प्रबंधन मंत्री से मिले पारस नाथ, बचे सात जिलों में स्कूल खोलने का आग्रह
प्रबंधन मंत्री से मिले पारस नाथ, बचे सात जिलों में स्कूल खोलने का आग्रह

Leave a Comment