मंत्री आलमगीर आलम बोले, सबूत दीजिए, होगी कार्रवाई
Pramod Upadhyay
Hazaribagh : हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड स्थित डुमरौन और नावाडीह पंचायत में इन दिनों रोजगार का अभाव है. मजदूर परेशान हैं और कमाने के लिए परदेस जाने को मजबूर हैं. उन्हें गांव में कोई भी रोजगार नहीं मिल रहा है, जबकि मनरेगा के माध्यम से सैकड़ों काम ग्रामीण इलाके में हो रहे हैं. लेकिन यह काम मजदूर नहीं, बल्कि जेसीबी मशीन से कराई जा रही है. हालांकि पैसा फर्जी मजदूरों के खाते में भेजी जा रही है.
मजदूरों ने बयां किया हकीकत का फसाना

इस संबंध में नावाडीह और डुमरौन पंचायत के मजदूर असगर अली, शाहिदा खातून, सईदा खातून, रुकसाना खातून, आबिदा खातून, अवधा खातून और आसमा खातून ने बताया कि उन लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. पूर्व में जब क्रशर चलता था, तो रोजगार मिलता था, लेकिन सरकार ने उसे बंद करा दिया. अब वे लोग भूखमरी की कगार पर हैं. गांव में मनरेगा का काम चलता है, पर रोजगार नहीं मिलता है. ऐसे में परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.
रूखसाना खातून की अपनी है पीड़ा
इस संबंध में महिला मजदूर रूखसाना खातून ने बताया कि उनके पति का देहांत हो गया है और तीन बच्चे हैं. रोजगार नहीं मिलने के कारण घर-घर में जाकर बर्तन धोना पड़ता है. किसी घर में कहीं काम चलता है, तो वहां मजदूरी कर किसी प्रकार अपना और बच्चों का पेट पाल रही है. मनरेगा में मशीन लगी हुई है, वहां आदमी को रोजगार कहां दिया जा रहा है.
इधर पंचायत में कूप, डोभा निर्माण में बेधड़क से हो रहा जेसीबी का इस्तेमाल
अधिकारी नहीं रिसीव करते मोबाइल
इस संबंध में जब डीडीसी प्रेरणा दीक्षित के सरकारी नंबर-9431140734 पर पक्ष लेने के लिए फोन किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. उसके बाद इचाक बीडीओ रिंकू कुमार को 8521636769 नबंर पर फोन किया गया, तो उन्होंने ‘शुभम संदेश’ के पत्रकार का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है. दरअसल उनसे अक्सर ऐसी खबरों में पक्ष के लिए फोन किया जाता था. सवाल करने पर वह नाराज हो जाती थीं और अंतत: पत्रकार के मोबाइल नंबर-6201526963 को ही ब्लैक लिस्ट में डाल दिया.
मंत्री आलमगीर आलम ने लिया संज्ञान
अधिकारियों के फोन नहीं उठाने पर ‘शुभम संदेश’ ने मंत्री आलमगीर आलम से पूरी दास्ता बयां की. मंत्री काफी नाराज हुए और कहा कि जनहित में फोन नहीं उठाना, निहायत गलत बात है. ऐसे में योजना पारदर्शी कैसे होगी. मीडिया से संवाद तो होना ही चाहिए. वह खुद अधिकारियों से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि जहां तक मनरेगा की बात है, तो मजदूरों को रोजगार देना है. अगर मशीन से काम कराया जा रहा है, तो सबूत दीजिए, निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. इसमें शामिल अधिकारियों को भी बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने अपना मोबाइल नंबर-92043…. दिया और सबूत मांगा.
‘शुभम संदेश’ ने मंत्री को भेजा सबूत
‘शुभम संदेश’ ने मांगे जाने पर मंत्री आलमगीर आलम को सबूत भी भेजा है. जिसमें हजारीबाग स्थित इचाक प्रखंड के नावाडीह पंचायत में जेसीबी से कूप निर्माण का वीडियो और तस्वीर है. साथ ही डुमरौन पंचायत में रोजगार मांगती महिला मजदूर की तस्वीर भी उनके वाट्सएप पर साझा की गई है. अब देखना यह है कि मंत्री कार्रवाई करते हैं या नहीं.
इसे भी पढ़ें : तीन सब इंस्पेक्टर समेत 31 जवान पुलिस मुख्यालय में प्रतिनियुक्त
[wpse_comments_template]