Lagatar Desk : महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी गुरुवार को नई दिल्ली के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में संपन्न हुई. इस बार 277 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए सूचीबद्ध किया गया था, लेकिन इनमें से सिर्फ 67 खिलाड़ी ही बिक सके, जिनमें 23 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहीं. पांचों फ्रेंचाइजी की टीमों मिलकर 40.8 करोड़ रुपये खर्च किए.
दीप्ति और एमेलिया केर सबसे महंगी खिलाड़ी
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा इस नीलामी की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं, जिन्हें यूपी वॉरियर्स ने RTM कार्ड के जरिए 3.20 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा. विदेशी खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड की एमेलिया केर सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 3 करोड़ रुपये में RTM कार्ड के जरिए रिटेन किया. हर फ्रेंचाइजी अधिकतम 18 खिलाड़ी खरीद सकती थी, जिनमें 7 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते थे.
एलिसा हीली को किसी ने नहीं खरीदा
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली इस बार किसी भी टीम को आकर्षित नहीं कर सकीं. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था, बावजूद इसके वे अनसोल्ड रहीं.
कुछ प्रमुख खरीदारी
- कीवी स्टार सोफी डिवाइन को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.
- भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह 60 लाख रुपये में गुजरात के साथ जुड़ीं.
- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग को यूपी वॉरियर्स ने 1.9 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया.
- दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा.
- ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड को यूपी वॉरियर्स ने 1.2 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया.
- वेस्टइंडीज की चिनेल हेनरी और श्रीलंका की श्री चरणी दोनों को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.3-1.3 करोड़ रुपये यानी 2.6 करोड़ में खरीदा.
- भारतीय ऑलराउंडर शिखा पांडे को यूपी वॉरियर्स ने 2.40 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया, उनका बेस प्राइस सिर्फ 40 लाख रुपये था.
स्पिनरों की मांग भी जोरदार
- आशा शोभना को यूपी वॉरियर्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा.
- दिल्ली कैपिटल्स ने स्नेह राणा, मिन्नू मणि और अन्य खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया.
ऑक्शन से पहले रिटेन किए गए खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स : जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, मारिजाने कैप और निकी प्रसाद
मुंबई इंडियंस : नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, अमनजोत कौर और जी. कमलिनी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिसा पेरी और श्रेयंका पाटिल
गुजरात जायंट्स : एश्ले गार्डनर और बेथ मूनी
यूपी वॉरियर्स : श्वेता सेहरावत (एकमात्र रिटेन खिलाड़ी)
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment