Search

दिल्ली पुलिस ने कहा, फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने वाला जल्द होगा गिरफ्तार, DGCA ने घटना की रिपोर्ट मांगी

NewDelhi : एयर इंडिया के विमान में नशे में धुत एक पुरुष यात्री द्वारा महिला यात्री पर पेशाब करने के मामले में सुलह होने की खबर है. एयर इंडिया के अनुसार पीड़ित महिला ने कार्रवाई के लिए प्रारंभिक अनुरोध को वापस ले लिया, इसलिए डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (DGCA) ने कानून प्रवर्तकों को नहीं बुलाया. हालांकि इस मामले में DGCA ने एयर इंडिया को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है.एयर इंडिया ने कहा कि पीड़ित महिला और कथित आरोपी के बीच लगता है कि सुलह-समझौता हो गया है, इसलिए हमने मामले की रिपोर्ट नहीं की.  इस क्रम में जानकारी दी कि पीड़ित महिला को उड़ान का पूरा किराया वापस कर दिया गया है.  इसे भी पढ़ें : एयर">https://lagatar.in/drunk-man-urinates-on-woman-in-air-india-flight-victim-complains-to-chairman-n-letter-to-chandrasekaran/">एयर

इंडिया के विमान में नशे में धुत शख्‍स ने महिला पर किया पेशाब, पीड़िता ने चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को लिखा पत्र

एयर इंडिया की आंतरिक समिति समिति ने जरूरी दस्तावेज हासिल कर लिये हैं

सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी PTI ने बताया कि एयर इंडिया ने चार जनवरी के नोटिस पर डीजीसीए को जवाब भेजा. इसमें 26 नवंबर, 2022 को उड़ान संख्या 102 में हुई घटना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी है. सूत्रों के अनुसार इसमें कहा गया है कि विमान के बिजनेस क्लास में सवार आरोपी पर आंतरिक समिति की रिपोर्ट आने तक 30 दिन के लिए एयर इंडिया की उड़ान में सवार होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. एयर इंडिया के अनुसार समिति ने जरूरी दस्तावेज हासिल कर लिये हैं और पहली सुनवाई की है. उन्होंने कहा कि आरोपी ने 10 जनवरी को होने वाली दूसरी सुनवाई से पहले अतिरिक्त दस्तावेजों के लिए अनुरोध किया है. सूत्रों के अनुसार  पालम थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पीड़ित महिला यात्री को उड़ान का पूरा किराया वापस कर दिया गया है.  इसे भी पढ़ें : मध्य">https://lagatar.in/madhya-pradesh-governments-decision-now-mother-will-get-six-thousand-rupees-on-the-birth-of-second-daughter/">मध्य

प्रदेश सरकार का अहम फैसला, बेटी बोझ नहीं, अब दूसरी बेटी के जन्म पर माता को मिलेंगे छह हजार रुपये

पेशाब करने वाले यात्री की जल्द होगी गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस ने  आज गुरुवार को कहा कि एयर इंडिया की फ्लाइट में अपनी महिला सहयात्री पर पेशाब करने वाले आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, आरोपी मुंबई का रहने वाला है. जांचकर्ताओं को पता चला है कि उसकी संभावित लोकेशन किसी और राज्य में है. उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. दिल्ली पुलिस ने शख्स पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

 पुरुष पैसेंजर ने महिला यात्री के ऊपर पेशाब कर दिया था.

घटना की तह में जायें तो न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की 26 नवंबर की फ्लाइट में नशे में धुत एक पुरुष पैसेंजर ने एक महिला यात्री के ऊपर पेशाब कर दिया था. इस संबंध में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बुधवार, 4 जनवरी को एक बयान में बताया कि एयरलाइन ने मामले को काफी गंभीरता से लिया. प्रवक्ता के अनुसार, कंपनी ने आरोपी यात्री पर अगले 30 दिन तक यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. नियमानुसार कंपनी के पास किसी यात्री पर अधिकतम 30 दिन का यात्रा प्रतिबंध लगाने का अधिकार होता है.  इसे भी पढ़ें : Breaking">https://lagatar.in/central-governments-big-decision-immediate-ban-on-tourism-activities-in-sammed-shikharji/">Breaking

– केंद्र सरकार का बड़ा फैसला : सम्मेद शिखरजी में टूरिज्म गतिविधियों पर लगी तत्काल रोक

 महिला से बदतमीजी के मामले में DGCA का एयर इंडिया को नोटिस

विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा कि उसने पिछले साल 26 नवंबर को हुई घटना को लेकर एयरलाइन को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है. डीजीसीए ने साफ किया कि इस मामले में विमानन कंपनी के जो भी कर्मी लापरवाही बरतने के दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जान लें कि एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बुधवार को पीटीआई को बताया था कि मामले की जांच और उचित कार्रवाई के लिए एक आंतरिक समिति का गठन कर दिया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp