झारखंड सहित रामगढ़ का विकास तीव्र गति से हो सके
कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि इस राज्य की स्थापना आज से 21 साल पहले हुई थी. इसलिए यह अवसर है हम सभी के लिए कि एक बार पीछे मुड़ कर देखें. पिछले 21 सालों में हमारी क्या उपलब्धियां रही हैं. हमने विकास की कौन से आयाम तय किये हैं. साथ ही यह भी देखने के लिए कि कौन- कौन सी कमियां रह गयी हैं और हमें किन चीजों पर सुधार कर आगे बढ़ना है, ताकि झारखंड सहित रामगढ़ का विकास तीव्र गति से हो सके. उपायुक्त ने बिरसा मुंडा जयंती और राज्य स्थापना दिवस की लोगों को शुभकामना दी. इस अवसर पर रामगढ़ विधायक ममता देवी, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने भी संबोधित किया. इसे भी पढ़ें – नगाड़ों">https://lagatar.in/tata-steels-dialogue-begins-with-the-sound-of-drums-colorful-tribal-art-culture-scattered-in-tcs/">नगाड़ोंकी गूंज से टाटा स्टील के संवाद का आगाज, टीसीएस में बिखरी रंगारंग आदिवासी कला-संस्कृति [wpse_comments_template]

Leave a Comment