Search

साहित्यकार नीलोत्पल ने वेब सीरीज Aspiratns पर लगाये कंटेंट चोरी के आरोप

पुस्तक का नाम डार्क हॉर्स

Dumka: चोरी की घटनाएं सड़कों पर ही नहीं, बल्कि साहित्य की दुनिया में भी हो रही हैं. ऐसे ही एक मामले को लेकर युवा साहित्यकार नीलोत्पल मृणाल ने एस्पिरंट्स वेब सीरीज पर कंटेंट चोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह वेब सीरीज उनकी पुस्तक डार्क हॉर्स से कंटेंट चोरी कर बनाई गई है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर भी पोस्ट कर यह आरोप लगाया है.

पुस्तक के पात्रों की है नकल

लेखक कहना है कि इस वेब सीरिज में डार्क हॉर्स के पात्रों की काफी नकल की गई है. इसमें पुस्तक के पात्र सीरीज में दिये गये हैं. इसमें गुरु के संदीप, संतोष के अभिलाष, राय साहब के एसके और मनोहर के गुरी पात्र हैं. सभी उनके किताब से चोरी किये गये पात्र हैं.

अदालत जाएंगे लेखक

कहा कि डार्क हॉर्स के 30% प्रतिशत कंटेंट चोरी कर पूरी Aspiratns वेब सीरीज बनाई गई है. इस सीरीज में शुरू से अंत तक की पूरी यात्रा, घटना, मुख्य पात्र का रोल, पात्रों की समस्या और पात्रों की नियति भी डार्क हॉर्स उपन्यास पर आधारित है. इस पर अब कानूनी लड़ाई लड़ूंगा. कॉपीराइट एक्ट के तहत न्यायालय से न्याय की गुहार लगाऊंगा.

[wpse_comments_template]

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp