तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक मजबूत,निफ्टी 14750 के करीब
शिखा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं
गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर मुन्ना प्रसाद गुप्ता के अनुसार शिखा सरमा पर आईपीसी की कई धाराएं लगाई गयी हैं. इनमें देशद्रोह का मामला- आईपीसी 124ए भी जोड़ा गया है. शिखा को आज बुधवार को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. खबरों के अनुसार शिखा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जानकारी के अनुसार शिखा ने सोमवार को अपने फेसबुक पर लिखा, वेतन पाने वाले पेशेवर, जो सेवा के दौरान जान गंवाते हैं, उन्हें शहीद नहीं माना जा सकता. इस तर्क से बिजली विभाग में काम करने वाला कर्मचारी, जो करंट लगने से मरता है, उसे भी शहीद का दर्जा मिलना चाहिए.शिखा सरमा के इस पोस्ट पर लोगों ने गुस्सा जताया
शिखा सरमा के इस पोस्ट पर लोगों ने गुस्सा जताया. गुवाहाटी हाईकोर्ट के वकील उमी डेका बरुआ और कंगकना गोस्वामी ने दिसपुर पुलिस स्टेशन में लेखिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा, यह हमारे सैनिकों के सम्मान की बड़ी बदनामी है. इस तरह के खराब बयान न सिर्फ हमारे जवानों के अद्वितीय बलिदान की तुलना पैसे बनाने से करते हैं, बल्कि यह इस देशसेवा की आत्मा और पवित्रता पर भी मौखिक हमले की तरह है. इसे भी पढ़ें: आज">https://english.lagatar.in/todays-horoscope-gemini-people-can-feel-a-little-sad-today/46370/">आजका राशिफल: मिथुन राशि वाले लोग थोड़ा उदास महसूस कर सकते हैं आज https://english.lagatar.in/cwc-rescues-a-newborn-girl-another-will-be-done-tomorrow/46363/
https://english.lagatar.in/7-year-old-innocent-girl-raped-accused-sent-to-jail/46314/
https://english.lagatar.in/todays-horoscope-gemini-people-can-feel-a-little-sad-today/46370/
https://english.lagatar.in/31-peoples-including-five-health-workers-corona-positive-in-dumka/46385/
https://english.lagatar.in/writer-wrote-on-facebook-post-soldier-killed-in-maoist-attack-not-martyr-arrested/46382/
Leave a Comment