Search

लेखन के लिए तप करते हैं लेखकः सीपी सिंह

Ranchi: जिला स्कूल मैदान में समय इंडिया नई दिल्ली के तत्वावधान में दस दिवसीय राष्ट्रीय पुस्तक मेला का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य महुआ मांझी, रांची विधायक सीपी सिंह, मेला का संयोजक चंद्र भूषण, डॉ विना श्रीवास्तव, डॉ हेमंत कौशिक, डॉ उर्मिला सिन्हा, डॉ कुसुम लता शामिल हुए. फीता काटकर किताब मेला मे प्रवेश किए. कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना से हुई. अतिथियों को शॉल देकर सम्मानित किए गया. राष्ट्रीय पुस्तक मेला में 80 स्टॉल लगाए गए. सैकड़ों प्रकाशकों की किताबों को शामिल किया गया. इस पुस्तक मेले में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय साहित्कार की किताबें, कहानियां, कविताएं, प्रतियोगिता परीक्षाओं की किताब, बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक किताबें मिलेंगी.

 तीन पुस्तकों का विमोचन

लेखक डॉ उर्मिला सिन्हा की दो किताब यादों की पोटली औऱ एक जोड़ी आंखें पुस्तक का विमोचन हुआ. वही लेखक अशोक बंगाज की सरहुल कहानियां पुस्तक का विमोचन किया गया. इसमें विभिन्न प्रकाशक शामिल हुए. जिसमें प्रकाशक गीता प्रेस गोरखपुर, समय प्रकाशन, झारखंड झरोखा, प्रकाशन संस्थान, राजपाल एंड सन्ज समेत शामिल है. मुख्य अतिथि रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि साहित्य और पुस्तक लिखने में लेखकों को शब्दों का चयन करना पड़ता है. वे बारिकी से काम करते हैं. लेखन के लिए तप करते हैं. देश के अंदर अपनी लेखनी से लोगों को मार्गदर्शन करते हैं. राज्यसभा सदस्य महुआ मांझी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने बुके के स्थान पर पुस्तक देना की परंपरा की शुरुआत किया.

गुलदस्ता के स्थान पर पुस्तक भेंट करने की जरूरतः महुआ मांझी

आज सीएम आवास में हजारों किताब रखी गई हैं. लेखक ने बच्चों के लिए पुस्तक पढ़ने के लिए कई रचना किए. भारत की संस्कृति लेखकों की किताबों से ही बची है. झारखंड में 32 जनजाति है. इसमें सभी कॉलेजों में पांच जनजातीय भाषा औऱ चार क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई होती है. इसमें मौखिक पंरपरा औऱ संस्कृति को लिपीबद्ध किया गया है. आज हिंदी और मातृभाषा में बच्चों को पढ़ने, लिखने और बोलने की जरूरत है. पुस्तक की संस्कृति को निर्मित करने की जरूरत है. संयोजक चंद्र भूषण ने कहा कि 15 राज्य में पांच सौ से अधिक राष्ट्रीय पुस्तक मेला लगाने का काम किया गया है. मौके पर लेखिका उर्मिला सिन्हा, डॉ ममता मनीष सिन्हा, डॉ कुसुम लता सिन्हा, जंग बहादुर, वीणा श्रीवास्तव, डॉ जंग बहादुर समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – केजरीवाल">https://lagatar.in/kejriwal-told-in-the-press-conference-that-he-has-written-a-letter-to-pm-modi-to-give-50-discount-to-students-in-metro/">केजरीवाल

ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, मेट्रो में छात्रों को 50 फीसदी छूट देने को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">

style="color: #ff6600;">
https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q


Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">

style="color: #ff6600;">
https://x.com/lagatarIN


google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">

style="color: #ff6600;">
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3


Follow us on WhatsApp