Search

MLA अनूप सिंह के खिलाफ अरगोड़ा थाना में लिखित शिकायत, कहा- अनूप ने साजिश कर अपने सहयोगियों को फंसाया

Ranchi : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पंचला में 30 जुलाई की देर शाम पश्चिम बंगाल पुलिस ने झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी को गिरफ्तार किया था. इस मामले को लेकर दीपक राव सिंह नाम के एक व्यक्ति ने मंगलवार को बेरमो विधायक अनूप सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि विधायक अनूप सिंह ने साजिश कर अपने सहयोगियों को फंसाया है. इसको लेकर अरगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि विधायक अनूप सिंह और अन्य के खिलाफ साजिश के लिए प्राथमिकी दर्ज करें. इसे भी पढ़ें-लोकसभा-राज्यसभा">https://lagatar.in/modi-government-surrounded-by-inflation-of-chakravueh-in-lok-sabha-rajya-sabha-mahua-maji-of-jharkhand-also-entered-in-the-field/">लोकसभा-राज्यसभा

में महंगाई के चक्रव्यूह में घिरी मोदी सरकार, झारखंड की महुआ माजी भी मैदान में उतरीं, विपक्षी हमलों पर जावड़ेकर बचाव में उतरे

स्पष्टीकरण के बावजूद हिरासत में लिया गया 

दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा गया है कि बीते 29 जुलाई इरफान अंसारी अन्य दो विधायक राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी के साथ निजी काम के लिए गुवाहाटी गए थे, वे 30 जुलाई को कोलकाता लौट आए. विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को है. सभी विधायक इस मौके पर वितरण के उद्देश्य से साड़ी खरीदने का फैसला किया. हालांकि पश्चिम बंगाल की पुलिस ने रानीहाटी में उनकी कार को रोक लिया. बिना किसी अधिकारी के उस कार की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पश्चिम बंगाल पुलिस को 48 लाख रुपये नकद मिले, जो साड़ियां खरीदने के लिए रखे हुए थे. स्पष्टीकरण के बावजूद पश्चिम बंगाल पुलिस ने बिना किसी प्राधिकार के उन्हें उनके ड्राइवर और दोस्त के साथ हिरासत में ले लिया. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-three-criminals-demanding-10-lakh-extortion-in-the-name-of-kalu-lama-arrested/">रांची

: कालू लामा के नाम पर 10 लाख रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

सीएम हेमंत बिस्वा सरमा से अनूप सिंह का सौहार्दपूर्ण संबंध 

दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा गया है कि 31 जुलाई को कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ ​​अनूप सिंह ने तीनों विधायक और अन्य के खिलाफ अरगोड़ा थाना में जीरो एफआईआर दर्ज कराया था. इसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी को गिरफ्तार कर लिया. ​​अनूप सिंह ने आरोप लगाया है कि डॉ. इरफान अंसारी , राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी के साथ उन्हें भी झारखंड में झामुमो और कांग्रेस की वर्तमान सरकार को गिराने के लिए रिश्वत की पेशकश की गयी थी. इसके लिए असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा के साथ एक बैठक करने की बात थी. हालांकि सोशल मीडिया पर असम के सीएम और अनूप सिंह का फोटो वायरल हुआ है. क्योंकि अनूप सिंह असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा से पहले ही मिल चुके हैं और उन्हें जानते हैं, इसलिए ऐसी बैठक की कोई आवश्यकता नहीं है, जैसा कि ​​अनूप सिंह ने आरोप लगाया है. यहां यह उल्लेख करना प्रासंगिक है कि अनूप सिंह ने मीडिया के सामने अपने पिता के समय से ही हेमंत बिस्वा सरमा के साथ इस तरह के सौहार्दपूर्ण संबंध को स्वीकार किया है.

अनूप सिंह ने अपने सहयोगियों को फंसाने की योजना बनाई 

दर्ज शिकायत में कहा गया है कि ​​इससे पता चलता है कि ​​अनूप सिंह ने राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी के साथ डॉ. इरफान अंसारी को फंसाने की योजना अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बनाई. अनूप सिंह ने डॉ. इरफान अंसारी को अन्य दो विधायक राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी के साथ इस तरह के फर्जी और मनगढ़ंत मामले में फंसाया. इसे भी पढ़ें- RINPAS">https://lagatar.in/rinpas-patient-death-case-cjm-court-orders-fir-to-kanke-police-station-jayati-shimalai-will-be-made-accused/">RINPAS

मरीज मृत्यु केस: CJM कोर्ट ने कांके थाना को दिया FIR का आदेश, जयती शिमलइ को बनाया जायेगा आरोपी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp