Search

WTC Final: पूरी भारतीय टीम 217 पर सिमटी, जेमिसन ने झटके 5 विकेट

Lagatar Desk: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल का आज तीसरा दिन है. साउथैम्पटन में हो रहे इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे. पूरी टीम 217 रन पर सिमट गई. अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमिसन ने 5 विकेट झटके. इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/corona-stopped-the-pace-of-appointment-the-question-unresolved-when-will-be-the-7th-8th-9th-and-10th-civil-services-examination/92566/">कोरोना

ने रोकी नियुक्ति की रफ्तार, सवाल अनसुलझा,’कब होगी 7वीं,8वीं,9वीं और 10वीं सिविल सेवा परीक्षा

अश्विन ने दिलायी सफलता

दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने टॉम लैथम को आउट कर दिया है. लैथम 30 के स्कोर पर कोहली के हाथों कैच आउट हुए. 70 के स्कोर पर कीवी टीम का पहला विकेट गिरा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp