Ranchi : झारखंड राज्य वुशु तकनीकी सह जजेस सेमिनार मंगलवार को सरला बिरला यूनिवर्सिटी के हॉस्टल परिसर में संपन्न हुआ. समापन के अवसर पर झारखंड वुशु एसोसिएशन के वाईस प्रेसिडेंट मिथलेश साहू सहित शैलेन्द्र दुबे,अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, शिवेंद्र दुबे, दीपक गोप सहित संघ के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया. सेमिनार में निशांत तिरकी, कृष्णा कच्छप, ध्रुव द्विवेदी, राकेश उरांव, प्रशांत गोराई, सोमनाथ सिंह, शशिकांत महतो, इन्द्रशिष रॉय, मनीष मुंडा, मोहम्मद जावेद, संजीव सेन, सोनू कुमार मलिक, शांतनु सेन, बासुदेव टोप्पो, अशोक उरांव, भास्कर कुमार ठाकुर, ऋषभ शुक्ला, लक्ष्मी कुमारी, कंचन तिग्गा, श्रेया कुमारी, पूर्णिमा लिंडा, तरामुनि बाखला ,पल्लवी गाड़ी, संजना उरांव, आस्था उरांव, एकता रोजा तिर्की, प्रिया गाड़ी, तनुश्री, सोनी मिंज, फूल कुमारी बेदिया, कविता कुमारी, नसरीन परवीन, अंकिता कुजूर, कोमल कुमारी, बिमला टोप्पो शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – विशेष प्रशिक्षण सह कंडीशनिंग वर्कशॉप : खिलाड़ियों ने किया अभ्यास
[wpse_comments_template]