उपायुक्त के आदेश के बाद कंबल वितरण, लेकिन अलाव की व्यवस्था में दिखी लापरवाही
जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी
जानकारी के अनुसार मैनेजर तिवारी ने सोमवार की सुबह अपनी पिस्टल से जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी कर दी. बताया जा रहा है कि मैनेजर तिवारी के द्वारा किए गए गोलीबारी में जमीन पर काम कर रहे मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि अमरेंद्र मिश्रा नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया. इसे भी पढ़ें- नए">https://lagatar.in/from-the-new-year-the-work-of-giving-corona-vaccine-can-be-started-in-india-as-well-health-minister/11191/">नएसाल से भारत में भी कोरोना वैक्सीन देने का काम हो सकता है शुरू- स्वास्थ्य मंत्री
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
जानकारी के अनुसार मैनेजर तिवारी आर्मी से रिटायर होने के बाद जमीन के कारोबार करने लगा था. मैनेजर तिवारी पहले भी जेल जा चुका है. गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर गोली चलाने वाले आरोपी व्यक्ति की तलाश में जुट गयी है, और मामले की छानबीन कर रही है. इसे भी पढ़ें- किसान">https://lagatar.in/farmer-andelan-congress-raises-questions-over-the-death-of-33-protesters-and-the-prime-ministers-silence/11188/">किसानआंदेलन: 33 प्रदर्शनकारियों की मौत और प्रधानमंत्री की चुप्पी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

Leave a Comment