Jamshedpur (Anand Mishra) : एक्सएलआरआई के छात्रों ने अपने लर्निंग सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, इसमें उन्होंने एकल अभियान के लिए सहयोग राशि प्रदान की. कार्यक्रम में जमशेदपुर चैप्टर के अध्यक्ष राजेश मित्तल और सचिव अभिषेक गर्ग शामिल हुए. इस अवसर पर एक्सएलआरआई के डीन प्रो पद्म और छात्रों से 2 लाख 9 हजार 996 रुपये का चेक औपचारिक रूप से प्राप्त किया. कार्यक्रम में एक्सएलआरआई के डीन और छात्रों के साथ एक संवाद हुआ. इसमें फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसाइटी (एफटीएस) के लक्ष्यों, आकांक्षाओं और कार्यप्रणाली पर लगभग आधा घंटा व्याख्यान दिया गया. इसे भी पढ़ें : ओडिशा,">https://lagatar.in/monsoon-is-moving-towards-up-via-odisha-west-bengal-and-bihar-conditions-are-favorable-in-jharkhand-also/">ओडिशा,
पश्चिम बंगाल और बिहार के रास्ते यूपी की दिशा में बढ़ रहा है मॉनसून, झारखंड में भी परिस्थितियां अनुकूल सत्र के दौरान छात्रों ने कई सवाल पूछे, जिनका उत्तर दिया गया. एक्सएलआरआई के छात्र-छात्राओं में एफटीएस के साथ काम करने को लेकर उत्साहित देखा गया. उन्होंने एकल उत्पादों के विक्रय के लिए एक लाइव प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बनायी है, जिसमें एक समर्पित टीम शामिल होगी. श्री गर्ग ने बताया है कि ये छात्र-छात्राएं जल्द ही एकल विद्यालयों का दौरा कर करेंगे. छात्र-छात्राओं ने भविष्य के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सहमति जतायी है. यह सहयोग एकल अभियान को और अधिक सशक्त बनाएगा. यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. इसे भी पढ़ें : Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-tree-branch-fell-on-electric-wire-damage-to-many-houses-and-shops/">Adityapur
: बिजली के तार पर गिरी पेड़ की डाली, कई घरों व दुकानों में नुकसान [wpse_comments_template]
XLRI के छात्रों ने फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसाइटी से मिलाया हाथ

Leave a Comment