Search

XLRI ने समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की

Jamsedpur :  देश के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में शुमार एक्सएलआरआई (XLRI – Xavier School of Management) ने 2025–27 बैच के लिए समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट (SIP) प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है. इसमें जमशेदपुर और दिल्ली-एनसीआर कैंपस के कुल 583 छात्रों ने भाग लिया, जिन्हे 114 प्रमुख कंपनियों से 584 ऑफर मिले.

 

28 नए रिक्रूटर्स भी हुए शामिल

इस वर्ष 28 नए रिक्रूटर्स ने भी भाग लिया. प्लेसमेंट ऑफर विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों जैसे कंसल्टिंग, फाइनेंस, सेल्स एवं मार्केटिंग, जनरल मैनेजमेंट, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, ऑपरेशंस, सिस्टम्स/आईटी, और ह्यूमन रिसोर्सेज में दिए गए.

 

इस साल का औसत स्टाइपेंड 1.6 लाख प्रति माह 

संस्थान ने इस वर्ष औसत स्टाइपेंड 1.6 लाख प्रति माह और मीडियन 1.55 लाख प्रति माह दर्ज किया. जबकि सबसे अधिक स्टाइपेंड 3.5 लाख प्रति माह (BFSI सेक्टर से) रहा. बैच के शीर्ष 5% छात्रों का औसत 2.49 लाख, शीर्ष 10% का 2.40 लाख और शीर्ष 25% का 2.23 लाख प्रति माह रहा. उल्लेखनीय रूप से 38% छात्रों को 2 लाख से अधिक, 62% को 1.5 लाख से अधिक और 81% छात्रों को 1 लाख से अधिक मासिक स्टाइपेंड मिला.

 

SIP प्रक्रिया पूरी होने पर निदेशक ने सभी का आभार जताया 

XLRI के निदेशक डॉ (फादर) सेबेस्टियन जॉर्ज एसजे ने कहा कि समर इंटर्नशिप प्रक्रिया 2025 की सफल समाप्ति XLRI की उत्कृष्टता और उद्योग जगत के भरोसे का प्रतीक है. यह हमारे संस्थान की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो जिम्मेदार और सक्षम व्यावसायिक नेताओं के निर्माण की दिशा में कार्यरत है. हम अपने भर्ती साझेदारों, संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और छात्रों का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस उपलब्धि को संभव बनाया.


मुख्य बिंदु

- मीडियन स्टाइपेंड : 1.55 लाख प्रति माह

- शीर्ष 5% औसत :  2.49 लाख प्रति माह

- शीर्ष डोमेन :  मैनेजमेंट एवं एडवाइजरी कंसल्टिंग, सेल्स एवं मार्केटिंग, जनरल मैनेजमेंट

-  प्रमुख रिक्रूटर्स : Aditya Birla Group, Accenture Strategy, Amazon, American Express, BCG, Flipkart, HUL, ITC

- सर्वोच्च घरेलू ऑफर : 3.5 लाख प्रति माह (JP Morgan Chase – BFSI)

- नए रिक्रूटर्स : Eternal, Standard Chartered, JioStar, UKG, Pine Labs, Meesho, Deloitte USI, Deutsche Bank IB, Diageo, Valorant Consulting आदि

जानें किस कंपनी ने किस सेक्टर में दिया एसआईपी ऑफर 

ह्यूमन रिसोर्सेज (HR) :  XLRI, जो एशिया का अग्रणी HR संस्थान माना जाता है, ने शीर्ष HR कंपनियों को आकर्षित किया. जैसे Accenture TAP, Asian Paints, Bajaj Auto, Citi, Godrej, HUL, ITC, Mahindra, Mondelez, Nestlé, P&G, PepsiCo, Reckitt, Reliance, TAS और Vedanta.

कंसल्टिंग एवं एडवाइजरी : इस डोमेन में लगभग 30% छात्रों की नियुक्ति हुई. प्रमुख फर्मों में Bain, BCG, Deloitte USI, EY Parthenon, KPMG, McKinsey, और PwC US शामिल रहीं.

BFSI सेक्टर : Axis Bank, Bajaj Finserv, Barclays, Citi, Deutsche Bank IB, Goldman Sachs, HSBC, ICICI, JPMC, और Kotak Mahindra Bank जैसी कंपनियों ने प्रमुख भूमिकाएं दीं.

FMCG एवं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स : AB InBev, Asian Paints, Coca-Cola, Colgate, Emami, HUL, ITC, L’Oréal, Marico, Mondelez, Nestlé, P&G, PepsiCo, Reckitt, Samsung और Tata Consumer Products जैसी दिग्गज कंपनियों ने नियुक्तियां कीं.

कांग्लोमेरेट्स एवं अन्य सेक्टर : Aditya Birla Group, JSW, Mahindra, Reliance, Tata Administrative Services, Vedanta, Amazon, Flipkart, Ola, Suzuki, Tata Steel, और Vodafone Idea जैसी कंपनियां भी शामिल रहीं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp