- एक्सएलआरआई पीजीडीएम (जीएम) ने किया सीएक्सओ सीरिज का आयोजन
भर में जून महीने में औसत से 20% कम बारिश इस सत्र में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं समेत एक्सएलआरआई प्रबंधन के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इससे पूर्व प्लेसमेंट के संयोजक (बीएम, एचआरएम और जीएम) प्रो (डॉ) ए कनगराज ने अतिथि वक्ता पारितोष आनंद का स्वागत किया. अपने संबोधन में श्री आनंद ने व्यापार जगत में डिजिटलीकरण समेत कई प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि तेल और गैस उद्योग, जो अपनी कठोरता के लिए जाना जाता है, डिजिटलीकरण के माध्यम से महत्वपूर्ण परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है. पिछले दशक में डिजिटल प्रौद्योगिकियों में प्रगति ने रिलायंस जामनगर रिफाइनरी में प्रक्रियाओं में क्रांति ला दी है. संचालन को सुव्यवस्थित किया है और मूल्य श्रृंखला में दक्षता बढ़ायी है. इसे भी पढ़ें : चैंबर">https://lagatar.in/honor-ceremony-at-chamber-bhawan-smita-bhagat-said-hdfc-bank-branches-in-jharkhand-will-soon-cross-100/">चैंबर
भवन में सम्मान समारोह, स्मिता भगत ने कहा, झारखंड में एचडीएफसी बैंक की शाखाएं जल्द ही 100 के पार होगी श्री आनंद ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रभाव पर भी बात की. उन्होंने व्यवसायों पर कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) के परिवर्तनकारी प्रभाव को रेखांकित किया. आपूर्ति श्रृंखलाओं को अनुकूलित करने से लेकर पूर्वानुमानित रख-रखाव तक, एआई इस बात को नया आकार दे रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियां अपने संचालन का प्रबंधन कैसे करती है, जिससे उच्च उत्पादकता और कम डाउनटाइम सुनिश्चित होता है. ऊर्जा, सामग्री, खुदरा, मीडिया और डिजिटल सेवाओं (जियो) सहित रिलायंस इंडस्ट्रीज के विविध व्यापार क्षेत्रों पर चर्चा करते हुए, श्री आनंद ने मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे व्यवसाय ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और प्रतिस्पर्धी बाजारों में वफादारी बढ़ाने के लिए एकीकृत उत्पादों और सेवाओं की पेशकश की जा रही है. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/cabinet-decision-state-government-will-conduct-caste-survey/">BREAKING
: झारखंड में होगी जातिगत जनगणना, अध्यक्ष-विधायकों का वेतन बढ़ा [wpse_comments_template]
Leave a Comment