alt="" width="246" height="300" /> Jamshedpur : एक्सएलआरआइ में सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड पब्लिक अफेयर्स (एक्सएलसीपी) की शुरुआत की गयी है. वर्चुअल मोड में आयोजित एक कार्यक्रम में इसका उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर अतिथि वक्ता के रूप में विश्व प्रसिद्ध अमेरिकी अर्थशास्त्री प्रोफेसर बेंजामिन एम. फ्रीडमैन और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में राजनीतिक अर्थव्यवस्था के सीनियर प्रोफेसर प्रो. विलियम जोसेफ मायर मौजूद थे. इस दौरान दोनों ने `सार्वजनिक नीति में करियर के लिए अध्ययन क्यों?` विषय पर अपनी बातों को प्रस्तुत किया. इसमें दोनों ने कहा कि आने वाले दिनों में वैश्विक स्तर पर इस प्रकार के फ्यूचर लीडर तैयार करने की आवश्यकता है, जो विषम परिस्थिति के साथ ही हर प्रकार के दबाव के बावजूद में भी सही व सटीक निर्णय ले सकें. उन्होंने इस दिशा में एक्सएलआरआइ द्वारा शुरू किये गये प्रयासों की सरहना की. सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड पब्लिक अफेयर्स का केंद्र एक्सएलआरआइ के दिल्ली कैंपस में होगा. जहां देश भर में सहयोगियों और भागीदारों के साथ मिलकर काम किया जायेगा.
XLRI : देश व दुनिया की महत्वपूर्ण नीतियों को तैयार करने की ट्रेनिंग देगा
alt="" width="246" height="300" /> Jamshedpur : एक्सएलआरआइ में सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड पब्लिक अफेयर्स (एक्सएलसीपी) की शुरुआत की गयी है. वर्चुअल मोड में आयोजित एक कार्यक्रम में इसका उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर अतिथि वक्ता के रूप में विश्व प्रसिद्ध अमेरिकी अर्थशास्त्री प्रोफेसर बेंजामिन एम. फ्रीडमैन और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में राजनीतिक अर्थव्यवस्था के सीनियर प्रोफेसर प्रो. विलियम जोसेफ मायर मौजूद थे. इस दौरान दोनों ने `सार्वजनिक नीति में करियर के लिए अध्ययन क्यों?` विषय पर अपनी बातों को प्रस्तुत किया. इसमें दोनों ने कहा कि आने वाले दिनों में वैश्विक स्तर पर इस प्रकार के फ्यूचर लीडर तैयार करने की आवश्यकता है, जो विषम परिस्थिति के साथ ही हर प्रकार के दबाव के बावजूद में भी सही व सटीक निर्णय ले सकें. उन्होंने इस दिशा में एक्सएलआरआइ द्वारा शुरू किये गये प्रयासों की सरहना की. सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड पब्लिक अफेयर्स का केंद्र एक्सएलआरआइ के दिल्ली कैंपस में होगा. जहां देश भर में सहयोगियों और भागीदारों के साथ मिलकर काम किया जायेगा.

Leave a Comment