Search

'या अली' फेम सिंगर जुबिन गर्ग का निधन, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ हादसा

Lagatar Desk :   बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस सिंगर जुबिन गर्ग अब इस दुनिया में नहीं रहे. सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए एक दर्दनाक हादसे में उनकी मौत हो गई. जुबिन गर्ग के अचानक निधन से बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है. उनके फैंस भी काफी सदमे में हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोशल मीडिया पर जुबिन को श्रद्धांजलि दी है.

 

जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद लाया जाएगा भारत

जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर आज असम लाया जा सकता है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सीएम हिमंता ने बताया कि सिंगापुर के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ज़ुबीन गर्ग का पोस्टमार्टम किया जाएगा. यह दोपहर 2 बजे तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा. फिर उसे भारत लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. 

 

 

तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं बची जान

जानकारी के अनुसार, जुबिन गर्ग नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के सिलसिले में सिंगापुर गए थे, जहां उनका परफॉर्मेंस भी तय था. लेकिन स्कूबा डाइविंग करते समय वे हादसे का शिकार हो गए. उन्हें समुद्र से निकालकर तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके. 

 

जुबिन गर्ग ने इसी साल की थी शादी

जुबिन गर्ग न केवल हिंदी, बल्कि असमी, बंगाली समेत करीब 40 भाषाओं में गाने गा चुके थे. असम से ताल्लुक रखने वाले जुबिन का जन्म मेघालय के तुरा में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता मोहिनी बोरठकुर एक मैजिस्ट्रेट थे और मां ईली बोरठकुर खुद भी एक गायिका थीं.

 

जुबिन का नाम मशहूर संगीतकार ज़ुबिन मेहता के नाम पर रखा गया था. उनकी बहन जोगकी बोरठाकुर एक अभिनेत्री थीं, जिनका 2002 में एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था. इसी साल जुबिन ने फैशन डिजाइनर गरिमा सैकिआ से शादी की थी. 

 

या अली गाने ने जुबिन को बनाया स्टार

जुबिन ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में की थी. उनकी पहली असमी एल्बम ‘अनामिका’ ने उन्हें पहचान दिलाई. बाद में वे मुंबई आए और बॉलीवुड में भी कई यादगार गाने गाए. लेकिन इमरान हाशमी की फिल्म गैंगस्टर का गाना 'या अली' ने उन्हें स्टार बना दिया और इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले. 

 

सिर्फ गायक ही नहीं, जुबिन गर्ग एक सामाजिक कार्यकर्ता भी थे और उन्होंने कई सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद की. हालांकि अपने बेबाक बयानों के चलते वह कई बार विवादों में भी रहे. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp