Lagatar desk : आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म की सफलता के बीच निर्देशक आदित्य धर की पत्नी और अभिनेत्री यामी गौतम ने अपनी शादी और निजी रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है. यामी ने बताया कि उनका रिश्ता कैसे परवान चढ़ा और वह किस तरह की शादी चाहती थीं. फिल्ममेकर आदित्य धर इन दिनों ‘धुरंधर’ की कामयाबी से बेहद खुश हैं.
इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर. माधवन जैसे बड़े सितारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. इसी बीच यामी गौतम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी शादी से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए.
‘उरी’ के सेट पर परवान चढ़ा रिश्ता
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत में यामी गौतम ने बताया कि उनका और आदित्य धर का रिश्ता फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के दौरान मजबूत हुआ. उन्होंने कहा -ऐसा कोई फिल्मी प्रपोजल नहीं था. आदित्य ने कभी यह नहीं कहा कि वह मुझे प्रपोज करने जा रहे हैं. मुझे उनकी सादगी पसंद आई. मुझे बस यह पता था कि हम शादी करने वाले हैं. दोनों परिवार हमें मिलाना चाहते थे और बहुत खुश थे.
किस तरह की शादी चाहती थीं यामी?
यामी ने बताया कि वह एक बेहद सादगी भरी शादी चाहती थीं. उन्होंने कहा -मैं चाहती थी कि मेरी शादी में सिर्फ परिवार के लोग हों, सबका आशीर्वाद मिले और हमारे आसपास प्रकृति हो. शादी की जगह पर ऊंचे देवदार के पेड़, पहाड़ियां और शांत माहौल हो.
यामी ने खुद किया था अपना मेकअप
अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी शादी को बेहद सिंपल रखा और खुद ही अपना मेकअप किया. यामी ने कहा -मैंने अपना मेकअप खुद किया. मुझे लगा था कि यह मुश्किल होगा, लेकिन यह आसान निकला. सुरीली ने मेरे बाल बनाए थे.
आदित्य धर की तारीफ में क्या बोलीं यामी?
आदित्य धर की तारीफ करते हुए यामी गौतम ने कहा,वह ऐसे इंसान हैं जो आज के दौर में मिलना मुश्किल है. जब मैं ‘आर्टिकल 370’ का प्रमोशन कर रही थी, तब मैं प्रेग्नेंट थी. आदित्य यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि मैं पूरी तरह कम्फर्टेबल रहूं. उन्होंने मुझे तकिया दिया और मेरा पूरा ध्यान रखा.यामी ने यह भी बताया कि ‘उरी’ के सेट पर जब वह जमीन पर बैठकर खाना खा रही थीं, तब आदित्य धर ने अपनी डायरेक्टर की कुर्सी उन्हें ऑफर कर दी थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment