Search

यास चक्रवात : पीएम मोदी की मीटिंग में 30 मिनट देर से पहुंची ममता बनर्जी, कागजात थमाकर निकल गयीं

Kolkata : आज शुक्रवार को यास चक्रवात से हुए नुकसान को लेकर पीएम मोदी ने कोलकाता में समीक्षा बैठक की. खबर है कि बैठक में ममता बनर्जी 30 मिनट  देर से पहुंचीं. वहां पहुंचकर ममता बनर्जी ने साइक्लोन से राज्य में हुए नुकसान से जुड़े कुछ दस्तावेज दिये और निकल गयीं. बैठक में राज्य के मुख्य सचिव भी देर से पहुंचे. सूत्रों के अनुसार ममता बनर्जी ने कहा कि  उन्हें कुछ बैठकों में जाना है.  बता दें कि मीटिंग में  राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ पूरे समय तक मौजूद रहे.

   

इसे भी पढ़े : नारदा">https://lagatar.in/narada-sting-tape-case-tmc-leaders-ministers-get-conditional-bail/76296/">नारदा

स्टिंग टेप केस : टीएमसी नेताओं-मंत्रियों को कलकत्ता हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिली

ममता बनर्जी के अनुसार  वे नहीं जानती थी कि पीएम मोदी ने मीटिंग बुलाई है

सीएम ममता बनर्जी ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने पीएम नरेंद्र मोदी को यास चक्रवात से राज्य  में हुए नुकसान के संबंध में रिपोर्ट सौंपी है.   मेरी और एक मीटिंग थी. कहा कि परमिशन लेकर  बैठक से निकलीं . सीएम ममता बनर्जी के अनुसार  वे नहीं जानती थी कि पीएम मोदी ने मीटिंग बुलाई है. कहा कि  मेरी दीघा में एक और मीटिंग थी.  मैं कलाईकुंडा गई थी और पीएम  को रिपोर्ट सौंपकर 20,000 करोड़ रुपये की मदद की मांग की है.  

10,000 करोड़ की मांग दीघा और 10,000 करोड़ सुंदरबन के विकास के लिए मांगे गये हैं.  मैंने उनसे कहा कि राज्य के अधिकारी मुझसे मिलना चाहते हैं.  इसके बाद मैंने उनसे परमिशन ली और निकल गयीं.

इसे भी पढ़े : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-pm-modi-did-not-understand-corona/76236/">राहुल

गांधी ने कहा, पीएम मोदी आजतक कोरोना को समझ नहीं पाये, जावड़ेकर ने कहा, लोग उनकी नौटंकी पहले ही नकार चुके हैं

ओडिशा में पीएम  की मीटिंग में नवीन पटनायक शामिल हुए

बैठक से पूर्व  पीएम मोदी ने ओडिशा और बंगाल में यास से हुए नुकसान का हवाई सर्वे किया.  उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे.  पीएम मोदी सुबह ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचे थे और यास से हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया था. ओडिशा में सीएम नवीन पटनायक पूरी मीटिंग में मौजूद रहे.    नवीन पटनायक ने बैठक के बाद कहा कि केंद्र सरकार इन दिनों कोरोना संकट की वजह से दबाव में है.  ऐसे में वह यास चक्रवात से हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसी पैकेज की मांग नहीं करेंगे.  कहा कि राज्य के संसाधनों के जरिए ही हम यास से पैदा हुए संकट से निपटने का प्रयास करेंगे.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp