Search

"यास" से भारी बारिश के कारण बिहार-झारखंड की कई ट्रेनों का परिचालन बाधित

Ranchi : ‘यास‘ तूफान के गुजरने का असर बिहार और झारखंड की ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा. धनबाद मंडल के पारसनाथ और निमियाघाट स्टेशन के मध्य पेड़ गिरने से रेल परिचालन बाधित हुआ. डाउन लाइन पर 8.35 बजे से 9.18 बजे तक परिचालन रुका रहा. इस वजह से 03546 गया- आसनसोल स्पेशल ट्रेन 9.13 बजे से 9.23 बजे तक पारसनाथ स्टेशन पर खड़ी रही. समस्तीपुर मंडल के मझौलिया और बेतिया रेलखंड में 03.55 बजे किमी 201/16 के निकट एक पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गया. एक घंटे तक रेल आवाजाही ठप रही. सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड के बीच जनकपुर रोड और बाजपट्टी स्टेशन के बीच एक पेड़ ओएचई तार पर गिर गया. भारी बारिश के कारण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर भी ओएचई में खराबी आई.

सोनपुर मंडल के नारायणपुर और सिलौत स्टेशन के बीच 03.45 बजे आकाशीय बिजली गिर गई जिससे एक बूम क्षतिग्रस्त होकर ओएचई वायर में उलझ गया. इससे डाउन लाइन पर ट्रेनें बाधित हुईं. बखरी और काढ़ागोला के मध्य भी बारिश से परिचालन पर असर पड़ा. मुजफ्फरपुर- हाजीपुर रेलखंड में भारी बारिश से सुबह इस रेलखंड के अप लाइन पर ट्रेनें बाधित रहीं. अत्यधिक बारिश के कारण 6.50 बजे डाउन लाइन पर भी ट्रेनों को खड़ा करना पड़ा. 7.50 बजे बारिश के कारण ओएचई में खराबी आ गई. इसे दिन के 12.15 बजे ठीक कर रुकी हुई ट्रेनों को रवाना किया गया. ओएचई में खराबी से कारण हाजीपुर- मुजफ्फरपुर रेलखंड के बीच लगभग 11 एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही.

इसे भी पढ़ें - ‘यास’">https://lagatar.in/yas-was-just-an-excuse-illegal-sand-quarrying-is-the-real-reason-for-the-collapse-of-the-kanchi-bridge/76672/">‘यास’

तो सिर्फ बहाना था, कांची पुल ढहने की असली वजह है ‘अवैध बालू उत्खनन’!

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर ये ट्रेनें खड़ी रहीं

  • सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल हाजीपुर में रुकी रही
  • भागलपुर-जम्मूतवी स्पेशल सराय में रुकी रही
  • हटिया- गोरखपुर स्पेशल भगवानपुर में रुकी रही
  • जयनगर-अमृतसर स्पेशल गोरौल में रुकी रही
  • नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल कुढ़नी में रुकी रही
  • दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन रामदयालुनगर में रुकी रही
  • सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल नारायणपुर अनंत में रुकी रही
  • सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल रामदयालुनगर में रुकी रही
  • दरभंगा-नई दिल्ली मुजफ्फरपुर में रुकी रही
  • हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल मुजफ्फरपुर में रुकी रही
  • नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन तुड़की रुकी रही
  • नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन रामदयालुनगर में रुकी रही
  • बाड़मेर-गुवाहाटी स्पेशल मुजफ्फरपुर में रुकी रही
[wpse_comments_template]

इसे भी पढ़ें - पंकज">https://lagatar.in/pankaj-mishra-said-babulal-marandi-nishikant-dubey-and-sunil-tiwari-threaten-their-lives/76338/">पंकज

मिश्रा ने कहा- बाबूलाल मरांडी, निशिकांत दुबे और सुनील तिवारी से उन्हें जान का खतरा (देखें Video)

Comments

Leave a Comment