Search

तबाही का मंजर छोड़ गया "यास", PM मोदी कल करेंगे बंगाल-ओडिशा का दौरा

New Delhi : चक्रवातीय तूफान यास ने पूर्वी भारत में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तूफान प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे. सबसे पहले वे ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचकर समीक्षा बैठक करेंगे. फिर प्रधानमंत्री बालासोर, भद्रक और पूर्वी मेदिनीपुर का हवाई सर्वे करेंगे. इन जिलों में ही तूफान ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम बंगाल में भी तूफान को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 28 और 29 मई को हेलिकॉप्टर से तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगी.

इसे भी पढ़ें - Lagatar">https://lagatar.in/soon-after-news-personnel-department-took-out-order-suspend-co-sasibhushan-verma-sunita-kumar/70396/">Lagatar

Impact: खबर चलते ही कार्मिक विभाग ने सीओ शशिभूषण वर्मा और सुनीता कुमारी को निलंबित करने का आदेश निकाला

20 लाख से ज्यादा लोग हुए प्रभावित

यास तूफान के कारण बंगाल और ओडिशा में 20 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद यास तूफान आगे बढ़ गया है, लेकिन ये तूफान अपने पीछे तबाही का मंजर छोड़ गया है. बंगाल और ओडिशा में बारिश और घरों के टूटने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई. इनमें 3 ओडिशा और एक बंगाल से हैं.

बंगाल में पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा, शंकरपुर, मंदारमनी दक्षिण 24 परगना जिले के बाद बकखाली, संदेशखाली, सागर, फ्रेजरगंज, सुंदरबन आदि जगहों से लेकर पूरे बंगाल में 3 लाख लोगों के घर इस तूफान से उजड़ गए हैं. 134 बांध टूट गए हैं, जिन्हें ठीक करवाया जा रहा है. यहां बुधवार को 130-145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं.

[wpse_comments_template]

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp