Lagatar desk : यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. हाल ही में जारी हुए फिल्म के टीजर के बाद केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है.
टीजर के एक दृश्य पर आपत्ति
कर्नाटक के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने फिल्म ‘टॉक्सिक’ के टीजर में कार के अंदर दिखाए गए एक दृश्य को अश्लील बताते हुए आपत्ति जताई है. उन्होंने इस संबंध में सीबीएफसी अध्यक्ष प्रसून जोशी को शिकायत पत्र भेजा है.
शिकायत में कहा गया है कि टीजर में मौजूद कथित आपत्तिजनक दृश्य बिना किसी प्रतिबंध के सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है, जिससे नाबालिगों और युवाओं के ऐसी सामग्री के संपर्क में आने का खतरा है, जो कानूनी और सामाजिक रूप से अस्वीकार्य है.
संवैधानिक सीमाओं के उल्लंघन का आरोप
शिकायतकर्ता का कहना है कि टीजर में दिखाए गए दृश्य अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की संवैधानिक सीमाओं से बाहर हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न फैसलों का हवाला देते हुए दावा किया कि अश्लील और यौन रूप से स्पष्ट सामग्री को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत संरक्षण नहीं मिल सकता.
इसके साथ ही उन्होंने सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952, फिल्म प्रमाणन नियमों और सीबीएफसी की गाइडलाइंस का उल्लेख करते हुए कहा कि फिल्मों, ट्रेलरों और प्रमोशनल कंटेंट को शालीनता, नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारी के मानकों का पालन करना चाहिए.
टीजर पर रोक और कानूनी कार्रवाई की मांग
शिकायत में सीबीएफसी से टीजर की समीक्षा करने, आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने और इसके प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की गई है. इसके अलावा फिल्म के निर्देशक, निर्माताओं और अन्य जिम्मेदार पक्षों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की भी अपील की गई है.
महिला आयोग तक पहुंचा मामला
फिल्म ‘टॉक्सिक’ के टीजर को लेकर कर्नाटक राज्य महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं, कर्नाटक आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने भी टीजर पर आपत्ति जताते हुए राज्य सरकार और संबंधित अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है.
सेंसर बोर्ड का पक्ष
विवाद बढ़ने के बीच सीबीएफसी ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने अभी तक फिल्म ‘टॉक्सिक’ या उसके किसी कंटेंट को नहीं देखा है और न ही कोई सर्टिफिकेट जारी किया है. बोर्ड के अनुसार, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी होने वाले टीजर के लिए सेंसर सर्टिफिकेट अनिवार्य नहीं होता, हालांकि फिल्म और आधिकारिक ट्रेलर के लिए प्रमाणन जरूरी है.
19 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
फिलहाल इस विवाद पर फिल्म के निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ में यश मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत और तारा सुतारिया भी अहम भूमिकाओं में हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment