Lagatar desk : यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीज़र हाल ही में रिलीज किया गया. जिसने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. टीज़र को अब तक 56 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. लेकिन इसी बीच रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ के फैंस भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने फिल्म के पार्ट-2 के पोस्ट-क्रेडिट सीन को ही टीज़र बताकर इंटरनेट पर वायरल करना शुरू कर दिया.
This Video does not have a Context #ToxicTheMovie #Dhurandhar2 pic.twitter.com/7123FOQuD0
— KBP Reviews (@KshitizCritic) January 8, 2026
एक ही दिन होगी ‘टॉक्सिक’ और ‘धुरंधर 2’ की रिलीज
आपको बता दे की यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ और रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर 2’ दोनों ही फिल्में 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. यही वजह है कि फैंस के बीच अभी से तुलना शुरू हो गई है और सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों को लेकर जबरदस्त बहस देखने को मिल रही है.
The CHARACTER Introduction we wanted to see.. 💥#Dhurandhar2 pic.twitter.com/oSw4lJmGzS
— अपना Bollywood🎥 (@Apna_Bollywood) January 8, 2026
‘धुरंधर’ की बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई
आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया है. फिल्म ने भारत में 35 दिनों में 790.25 करोड़ रुपये,जबकि वर्ल्डवाइड 1234 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसके साथ ही फिल्म ने यश की ‘KGF 2’ को वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
‘टॉक्सिक’ बनाम ‘धुरंधर 2’: इंटरनेट पर दो धड़ों में बंटे फैंस
जैसे ही ‘टॉक्सिक’ का टीज़र सामने आया, ‘धुरंधर’ के फैंस ने 15 दिसंबर को रिलीज हुए ‘धुरंधर 2’ के पोस्ट-क्रेडिट सीन को टीज़र बताकर दोबारा शेयर करना शुरू कर दिया.
57 सेकंड की इस क्लिप को अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा -मुझे नहीं लगता कि ‘धुरंधर 2’ को किसी टीज़र या ट्रेलर की जरूरत है. इतना ही काफी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment